
सीहोर। सीहोर (Sehore) में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi Workers) और सहायिकाओं ने सरकार (Goverment) की नीतियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए ‘हल्ला बोल’ (‘Halla Bol’) आंदोलन किया। पोषण ट्रैकर एप (Nutrition Tracker App) में फेस कैप्चर (Face Capture) अनिवार्यता और कार्यभार में अनावश्यक बढ़ोतरी को लेकर नाराज इन बहनों ने गीता भवन बस स्टैंड से रैली निकाली और कलेक्ट्रेट (Collectorate) पहुंचकर (Memorandum) ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के नाम संबोधित यह ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर स्वाति मिश्रा को सौंपा गया।
भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष उषा राठौर ने कहा कि पोषण ट्रैकर एप का फेस कैप्चर फीचर तकनीकी जटिलताओं के कारण काम में बाधा बन गया है। नेटवर्क की खराबी, मोबाइल की कमजोर क्षमता और खुद के पैसे से डेटा रिचार्ज कराने की मजबूरी ने कार्यकर्ताओं को परेशान कर रखा है। उन्होंने कहा कि एक ओर विभाग काम का बोझ लगातार बढ़ा रहा है, दूसरी ओर तकनीक के नाम पर निगरानी और शोषण किया जा रहा है।
ऊषा राठौर ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 1975 से मात्रव्य दर, शिशु मृत्यु दर कम करने, कुपोषण मिटाने, महिलाओं-बच्चों को स्वास्थ्य व शिक्षा देने का कार्य कर रही हैं। लेकिन उन्हें उनके योगदान के अनुरूप सम्मान या सुविधाएं नहीं मिल रहीं। गीता भवन से शुरू हुई रैली में सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं शामिल हुईं, जो हाथों में पोस्टर-बैनर लिए ‘हमारा हक हमें दो’, ‘फेस कैप्चर बंद करो’, ‘शोषण नहीं सहेंगे’ जैसे नारे लगा रही थीं। रैली कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां ज्ञापन के माध्यम से 10 सूत्रीय मांगें प्रस्तुत की गईं।
ज्ञापन में देशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करने, न्यूनतम पेंशन देने, 10 वर्षों के अनुभव पर पदोन्नति देने और अन्य विभागीय परीक्षाओं में अतिरिक्त अंक देने जैसी मांगें प्रमुख रहीं। इसके अलावा पोषण ट्रैकर एप के फेस कैप्चर फीचर में नेटवर्क समस्या दूर करने, मोबाइल और डेटा रिचार्ज का खर्च देने, मोबाइल खरीदने के लिए सहायता राशि देने तथा सेवा के दौरान मृत्यु पर परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग भी रखी गई।
धरने और रैली में भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख अनिल शर्मा, विनोद बोयत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता-सहायिकाएं मौजूद रहीं। प्रमुख नामों में रजनी विश्वकर्मा, याशिता धीमान, डाली कुशवाह, तबस्सुम, गिराज मौर्य, दीपमाला, महादेवी वर्मा, रानी श्रीवास्तव, पुष्पा तिवारी, अनीता मेवाड़ा, सीता प्रजापति, मधु चौहान, पूजा, रीना और कविता मुंडा आदि शामिल रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved