img-fluid

ईदगाह मैदान विवाद में बीबीएमपी के बयान से हिंदू कार्यकर्ताओं में नाराजगी, अहम बैठक बुलाई

July 02, 2022


बेंगलुरू । बेंगलुरू (Bengaluru) के ईदगाह मैदान विवाद में (In Idgah Maidan Dispute) बीबीएमपी के बयान (BBMP Statement) से हिंदू कार्यकर्ताओं (Hindu Activists) में नाराजगी (Anger) है और इसको लेकर अहम बैठक बुलाई है (Important Meeting Called) ।


ईदगाह मैदान में हिंदू त्योहारों, राष्ट्रीय दिवसों को मनाने की अनुमति मांग रहे हिंदू कार्यकर्ताओं और स्थानीय समूहों ने रविवार को बृहत बेंगलुरू महानगर पालिका (बीबीएमपी) की भ्रामक टिप्पणी को लेकर एक बैठक करने का फैसला किया है। चामराजपेट सिटीजन फेडरेशन ने विवादास्पद ईदगाह मैदान के स्वामित्व के संबंध में बीबीएमपी द्वारा भ्रामक टिप्पणियों की निंदा की है।

दरअसल, बीबीएमपी ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि ईदगाह मैदान एक खेल का मैदान है और यह उसकी संपत्ति है। इसके अलावा, बीबीएमपी ने वक्फ बोर्ड से ईदगाह मैदान के संबंध में संपत्ति के दस्तावेज जमा करने को कहा था।

इस मुद्दे पर भ्रमित करने वाले बयानों के खिलाफ महासंघ ने रविवार सुबह 10.30 बजे जंगमा मठ में बैठक बुलाई है, जिसमें हिंदू कार्यकर्ता, विचारक, स्थानीय नेता शामिल होंगे। महासंघ ने लोगों से भी बैठक में भाग लेने का आह्वान किया है। महासंघ ने बैठक के लिए बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त तुषार गिरिनाथ और बीबीएमपी के वरिष्ठ अधिकारियों को भी आमंत्रित किया है।

Share:

  • कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस

    Sat Jul 2 , 2022
    कोलकाता । पैगंबर मोहम्मद पर (On Prophet Mohammad) विवादित बयान देने के मामले में (In the matter of Making a Controversial Statement) कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता (Suspended Spokesperson) नूपुर शर्मा के खिलाफ (Against Nupur Sharma) लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी किया (Issues) । कोलकाता पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved