img-fluid

पत्नी से नाराज युवक 2 मासूम बेटियों को यमुना नदी में फेंक कर खुद भी कूदा, सर्च ऑपरेशन जारी

August 19, 2025

नई दिल्‍ली । उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के उरई जिले(Orai district) में पत्नी के मायके से न आने पर नाराज रामपुरा थाना क्षेत्र(Rampura Police Station Area) के मढ़ेपुरा गांव निवासी युवक ने दो मासूम बेटियों को यमुना नदी में फेंकने के बाद खुद भी छलांग लगा दी। वह तीसरी बेटी को भी फेंकना चाहता था, लेकिन हाथ छुड़ाकर भाग कर उसने जान बचा ली। स्थानीय पुलिस ने देर शाम तक गोताखोरों से तीनों की तलाश कराई लेकिन कुछ पता नहीं चला। सर्च ऑपरेशन जारी


मढ़ेपुरा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय रज्जन की तीन बेटियां छह वर्षीय सुनैना, चार वर्षीय अला और दो वर्षीय छोटी है। परिजनों के मुताबिक उसका पत्नी शारदा से किसी बात पर विवाद चल रहा था। इस वजह से वह कुछ दिन पहले मायके चली गई थी। जन्माष्टमी पर उसने पत्नी को फोन कर आने को कहा था लेकिन वह नहीं आई। इसी वजह से वह तनाव में था। पुलिस के मुताबिक सुबह वह तीनों बेटियों को बाइक से लेकर जूहिखा पुल पहुंचा। पहले उसने अला और छोटी को नदी में फेंक दिया। सुनैना किसी तरह वहां से बच निकली।

इसके बाद वह खुद यमुना नदी में कूद गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ माधौगढ़ अंबुज सिंह, तहसीलदार गौरव कुमार और थानाध्यक्ष रजत कुमार सिंह पुलिस बल व गोताखोरों के साथ पहुंचे। तीनों की तलाश शुरू कराई, लेकिन किसी का पता नहीं चला। तीनों की तलाश की जा रही है। सीओ के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसका पत्नी से विवाद चल रहा था। इसी से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया है।

Share:

  • यूपी के फतेहपुर विवादित स्थल के पुराने नक्शे में मकबरे का उल्लेख नहीं : दावा

    Tue Aug 19 , 2025
    नई दिल्‍ली । यूपी(UP) के फतेहपुर शहर(Fatehpur City) के आबूलेन स्थित जिस विवादित स्थल(Disputed sites) पर मकबरा(Tomb) होने का दावा किया जा रहा है, उस स्थल के पुराने नक्शे में कहीं भी मकबरे का उल्लेख(Mention of the tomb) नहीं है। यह दावा किया है 55 साल पहले बैनामे के जरिये जमीन खरीदने वाले स्व. रामनरेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved