
नई दिल्ली: अनिल कपूर (Anil Kapoor), बोनी कपूर और संजय कपूर (Boney Kapoor and Sanjay Kapoor) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी मां निर्मल कपूर का निधन हो गया है. तीनों अपनी मां से काफी प्यार करते हैं. अचानक आई ये खबर इन तीनों के साथ-साथ उनके फैंस के लिए भी झटके की तरह है. तीनों के सिर से मां का साया उठ गया.
निर्मल कपूर 90 साल की थीं. 02 मई की शाम उनके निधन की खबर सामने आई. अभी इस बारे में परिवार की तरफ से किसी भी तरह का कोई भी बयान सामने नहीं आया है. इस खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है. वो पिछले एक हफ्ते से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थीं. वहीं फिर आज उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
पिछले साल 27 सितंबर को उनका 90वां जन्मदिन था. उस मौके पर अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ कई खास तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों में अनिल के साथ संजय और बोनी कपूर भी दिख रहे थे. पूरा परिवार एक साथ काफी खुश नजर आ रहा था. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अनिल कपूर की पत्नी सुनीता अपनी सासु मां के बगल में बैठी नजर आ रही हैं. बोनी कपूर की बेटी जान्हवी कपूर और संजय कपूर की बेटी शनाया भी तस्वीर में नजर आ रही हैं.
14 साल पहले बोनी, अनिल और संजय कपूर के सिर से पिता का साया उठ गया था. साल 2011 में उनके पिता सुरिंदर कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. अब तीनों के सिर से मां का भी साया उठ गया. एक वक्त था जब सुरिंदर कपूर अपनी फैमिली के साथ पृ्थ्वीराज कपूर के गैराज में रहते थे. ये उन दिनों की बात है जब सुरिंदर कपूर ने साउथ से बॉलीवुड का रुख किया था. वहीं सुरिंदर कपूर ने अपनी पत्नी निर्मल कपूर के साथ मिलकर बच्चों की ऐसी परवरिश की कि आज बॉलीवुड में बोनी, अनिल और संजय कपूर तीनों बड़े मुकाम पर हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved