img-fluid

शराब पिलाकर गला घोंटकर की थी अनिल की हत्या

January 01, 2022

  • मंझौली हत्याकांड के तीनों आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर।मंझौली थाना अंतर्गत ढिरहा उमरिया गांव में चंडी मेला गये युवक का खेत में लाश मिलने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होने मृतक अनिल को अपने साथ शराब पिलाई और पुरानी रंजिश को लेकर उसकी हत्या कर दी थी। सिहोरा एसडीओपी श्रुतकीर्ति रघुवंशी ने बताया मंझौली थाने में 28 दिसंबर को राजू बर्मन बुढेंली निवासी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उनका लड़का अनिल बर्मन उर्फ भल्लू बर्मन (19) तीन दिन पूर्व गत् सोमवार को सिलहटी ग्राम में चंडी मेला देखने गया था।


देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला। शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरु की थी। 29 दिसंबर को अनिल की लाश उमरिया ढिरहा के एक खेत में मिली, जिसके गले पर जूते की लेस बंधी हुई थी, जिससे ही अनिल का गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरु करते हुए संदेही लवकुश बर्मन, दोजीलाल बर्मन व माखन बर्मन को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिन्होने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुरानी रंजिश पर की हत्या
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ पर बताया कि अनिल से उनकी पुरानी रंजिश थी, जब अनिल चंडी मेला गया था तो वह भी पहुंचे और उसे अपने साथ वापस लेकर उमरिया ढिरहा पहुंचे। जहां सभी ने रोड किनारे देशी शराब पी और अनिल को भी पिलाई। इसके बाद पुरानी रंजिश को लेकर अनिल का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अभिरक्षा में लिया है।

Share:

  • टे्रक्टर पलटने से नाबालिग की मौत

    Sat Jan 1 , 2022
    चरगवां के तूमरा रोड पर हादसा जबलपुर। चरगवां थाना क्षेत्रातंर्गत ग्राम तूमरा रोड में ट्रेक्टर पलटने से एक नाबालिग मजदूर की दर्दनाम मौत हो गयी। घटना के दौरान ट्रेक्टर को एक 17 वर्षीय नाबालिग चला रहा था और ग्राम मुरकटिया से रेत भरकर ग्राम तूमरा रेत डालने जा रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved