img-fluid

अनीता आडवाणी का दावा, राजेश खन्ना ने गुपचुप रचाई थी शादी, मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया…,

August 17, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने साल 1973 में डिंपल कपाड़िया से शादी रचाई थी। इसके बाद, साल 1982 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। हालांकि, दोनों ने कभी भी डायवोर्स नहीं लिया। हालांकि, राजेश खन्ना की अनीता आडवाणी (Anita Advani) के साथ रिलेशनशिप के बारे में ज्यादा कोई नहीं जानता है। अब अनीता ने कहा कि राजेश खन्ना ने उनसे गुपचुप शादी रचाई।

क्यों नहीं किया शादी का ऐलान?

मेरी सहेली से खास बातचीत में अनीता ने बताया, “हमने गुपचुप रूप से शादी रचाई थी, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कोई इन सबके बारे में खुलकर बात नहीं करता है। हर कोई कहता है कि हम दोस्त हैं, हम रिलेशनशिप में है या कुछ और। लेकिन मीडिया में ये पहले से ही पता था कि मैं उनके साथ हूं, तो हम में से किसी को शादी का ऐलान पब्लिक में करना जरूरी नहीं लगा।”
घर के मंदिर में की थी शादी


अनीता ने आगे बताया, “हमारे घर में एक मंदिर था। उन्होंने मेरे लिए मंगलसूत्र बनवाया था, मुझे काली और गोल्डन रंग की चूड़ियां पहने कहा था। फिर उन्होंने मुझे सिंदूर लगाया और कहा कि आज से तुम मेरी जिम्मेदारी हो। तो इस तरह एक रात हमारी शादी हुई।”

अनीता ने ये भी दावा किया कि वो राजेश खन्ना के जीवन में डिंपल से बहुत पहले आई थीं, लेकिन उस वक्त दोनों ने शादी नहीं की थी क्योंकि वो बहुत यंग थीं। उन्होंने कहा कि राजेश खन्ना के परिवार ने उन्हें उनकी (राजेश खन्ना) अंतिम यात्रा में शामिल नहीं होने दिया और मुझे रोकने के लिए बाउंसर्स बिठाए थे।

Share:

  • चीन के विदेश मंत्री आज दो दिवसीय दौरे पर आएंगे भारत, डोभाल-जयशंकर से करेंगे वार्ता

    Sun Aug 17 , 2025
    नई दिल्ली। चीन के विदेश मंत्री (Foreign Minister of China) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (Communist Party of China) की पोलित ब्यूरो के सदस्य (Political Bureau Member) वांग यी (Wang Yi) सोमवार से दो दिवसीय भारत दौरे (Two-Day India Tour) पर आएंगे। विदेश मंत्रालय (MEA) ने शनिवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। वांग यी इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved