
इंदौर। इंदौर (Indore) की सबसे चर्चित विधानसभा क्रमांक एक सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी व विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) की पत्नी अंजली शुक्ला (Anjali Shukla) ने अपना नामांकन वापस (nomination withdrawn) ले लिया है। पर्चा भरने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर को संजय शुक्ला ने पत्नी अंजलि शुक्ला से भी नामांकन दाखिल कराकर सियासी समीक्षकों को चौंका दिया था। हालांकि, उनका कहना था कि मुझे लगता है कि कहीं साजिश के तहत मेरा नामांकन निरस्त न करा दिया जाए, इसलिए मैंने अपनी पत्नी का पर्चा भी दाखिल कराया है।
इंदौर की विधानसभा क्रमांक एक से भाजपा की ओर से कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) चुनाव लड़ रहे हैं। वे 10 साल के लंबे अंतराल के बाद चुनावी राजनीति में वापसी कर रहे हैं, इसलिए यह सीट इंदौर ही नहीं मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चित सीट (popular seat) में एक है। विजयवर्गीय अपने 40 साल के सियासी करियर में अब तक कोई भी चुनाव नहीं हारे हैं। वह इंदौर जिले की अलग-अलग सीटों से 1990 से 2013 के बीच लगातार 6 बार विधानसभा चुनाव (assembly elections) जीत चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved