img-fluid

Bigg Boss-17 के बाद Ankita Lokhande के हाथ लगी बड़ी फिल्म

February 01, 2024
मुंबई (Mumbai)! टी शो ‘बिग बॉस-17’ (Bigg Boss-17 ) में शीर्ष पांच में स्थान बनाने के बाद अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को बाहर कर दिया गया और वे विजेता होने से चूक गईं। ‘बिग बॉस’ ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं अंकिता को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। बिग बॉस के बाद तो अंकिता की लॉटरी लग गई है। उन्हें एक बड़ी फिल्म मिली है। जल्द ही वे बॉलीवुड के एक पॉपुलर एक्टर के साथ नजर आएंगी।


टी शो ‘बिग बॉस-17’ के बाद अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की। हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता रणदीप हुडा के साथ अंकिता ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म में काम करेंगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”यह इतिहास के अध्याय में खोए हुए एक नेता पर प्रकाश डालने का एक प्रयास है। बिग बॉस-17 के तुरंत बाद एक नया अध्याय शुरू करना बहुत खास है। मैं ज़ी स्टूडियोज द्वारा निर्मित आनंद पंडित और रणदीप हुडा के साथ इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए सभी की आभारी हूं। इसे 22 मार्च 2024 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देखना न भूलें।’अंकिता के प्रशंसक खुश हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 22 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सबसे खास बात ये है कि फिल्म मुख्य रूप से हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म में ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर” के बलिदान की अमरगाथा दिखाई जाएगी। इसलिए उनके प्रशंसक भी उत्सुक हैं।

अभिनेत्री अंकिता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह मणिकर्णिका फिल्म में उन्होंने झलकारीबाई का किरदार निभाया था। बागी-3 में उन्होंने रुचि नाम की लड़की का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी सराहना भी की गई। अंकिता को सीरियल पवित्र रिश्ता से काफी प्रसिद्धि मिली। इसी सीरीज में वह अपने को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थीं, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके बाद अंकिता ने दिसंबर 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी कर ली थी।

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Thu Feb 1 , 2024
    1 फरवरी 2024 1. सर्दी आए मुझको पाओ, जुकाम सब दूर भगाओ । अंग्रेजों की खोज निराली, चुस्ती-फुर्ती देने वाली । उत्तर……चाय 2. पीकर पानी पेट भर, फेफड़े कर लूँ तर । मुंह से फिर फेंकू हवा, ठंडा हो जाए घर । उत्तर……कूलर 3. जून माह का तारीख एक, प्रथम सप्ताह में रहता । पर्यावरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved