img-fluid

अंकिता लोखंडे को सफेद साड़ी में देख फैंस को आई सुशांत सिंह राजपूत की  याद 

September 23, 2020
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड एवं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की है, जिन्हें देखकर फैंस के जहन में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की यादें ताजा हो गईं। इन तस्वीरों में अंकिता सफेद रंग की साड़ी पहने हुये हैं और इसके साथ ही अंकिता ने मैचिंग ज्वैलरी कैरी की है और माथे पर टीका लगाये हुये दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा-‘कैसे खुश रहा जाए।
सोशल मीडिया पर जहां अंकिता की ये तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं। वहीं अंकिता का यह लुक देखकर फैंस के जहन में सुशांत की यादें ताजा हो गईं और उन्होंने अंकिता की तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए इसका जिक्र भी किया। एक यूजर ने लिखा-‘ये तो वहीं साड़ी है,जिसे पहनकर सुशांत सिंह राजपूत के साथ आप स्टेज पर आईं थी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-‘ ये साड़ी सुशांत की फेवरेट साड़ी होगी।’
सुशांत और अंकिता की जोड़ी टेलीविजन जगत की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक थी। दोनों को साथ में जी टीवी के मशहूर धारावाहिक पवित्र रिश्ता में देखा गया था। दोनों ने एक दूसरे को छह साल तक डेट किया और दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। जिसके बाद सुशांत का नाम अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के साथ जुड़ने लगा था। 14 जून,2020  को सुशांत ने अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में सुसाइड कर ली थी। हालांकि इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। वहीं अंकिता भी सुशांत के निधन के बाद से उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी हैं।

Share:

  • जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने लागू किया नियम: नो मास्क नो ऐन्ट्री

    Wed Sep 23 , 2020
    जयपुर। राजधानी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता देख अब जयपुर पुलिस कार्यालयों में नो मास्क नो एंट्री प्रणाली को लागू किया गया है। अकेले पुलिस मुख्यालय में जांच हुए लोगों में 158 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आ चुके है। लेकिन अभी तक पुलिस मुख्यालय चल रहा है। जबकि सबसे बड़ी शाखा अपराध का अधिकतर स्टाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved