मुंबई (Mumbai) । अब ‘बिग बॉस-17’ (‘Bigg Boss-17’) का सफर खत्म होने को है। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन ‘बिग बॉस-17’ से बाहर हो गए हैं। ग्रैंड फिनाले में जाने वाले ‘टॉप-5’ कंटेस्टेंट्स को चुनने की प्रक्रिया पूरी हो गई। इस बार अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) पहले फाइनलिस्ट बने तो उनके बाद मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी को फाइनल राउंड के लिए चुना गया। बाद में ‘बिग बॉस’ ने तीन प्रतियोगियों विक्की जैन, अरुण महाशेट्टी, अंकिता लोखंडे में से विक्की जैन को बाहर करने का निर्णय सुनाया। अरुण और अंकिता को फाइनलिस्ट घोषित कर दिया। जैसे ही अंकिता लोखंडे को पता चला कि उनके पति घर छोड़कर जाने वाले हैं तो वह रोने लगीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved