img-fluid

होटल नहीं, ‘जहान’ में सात फेरे लेंगी अन्ना की लाडली आथिया

September 08, 2022

बॉलीवुड के अन्ना यानी सुनील शेट्टी की लाडली आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) लंबे समय से क्रिकेटर केएल राहुल के साथ रिलेशनशिप (relationship) को लेकर चर्चा में हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया (social media) पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। पिछले कुछ समय से इन दोनों की शादी को लेकर भी कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं। इसी कड़ी में अब एक नया अपडेट सामने आया है।

बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र के हवाले से जानकारी सामने आई है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी अगले साल जनवरी में शादी करने जा रहे हैं। कथित तौर पर, राहुल ने इस बारे में क्रिकेट काउंसिल को जानकारी दी है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी और इसके बाद महाराष्ट्र में दोनों शादी करेंगे। वहीं, अथिया के एक क्लोज फैमिली मेंबर के हवाले से इस खबर पर मुहर लग चुकी है।



खास बात यह है कि यह शादी महाराष्ट्र में सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित बंगले ‘जहान’ में होगी। दोनों ने शादी के लिए फाइव स्टार होटल की बजाए इस बेहद खूबसूरत बंगले को चुना है जहां चंद करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोनों सात फेरे लेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं।

उल्लेखनीय है कि सुनील शेट्टी का जन्म जहां मंगलोर के मुल्की में एक मंगलोरियन तुलु-भाषी परिवार में हुआ था, वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल भी मंगलोर से ही हैं जिसके चलते दोनों की शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाज से होगी। हालांकि, दोनों परिवारों की तरफ से इस पर अभी भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Share:

  • राजबाड़ा के बाद सिंधी कालोनी में बदमाशों का आतंक, व्यापारी पिता-पुत्र पर हमला, दुकान में तोडफ़ोड़

    Thu Sep 8 , 2022
    इंदौर। शहर में पुलिस कमिश्नरी (Police Commissionerate) लागू होने के बाद भी गुंडों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। जहां दो दिन पहले राजबाड़ा (Rajbara) पर व्यापारी (Traders) पर चाकू से हमला कर दिया गया था, वहीं कल सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony)  में व्यापारी पिता-पुत्र पर हमला कर दिया गया। घटना के बारे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved