img-fluid

हमारी मांगों की घोषणा करें… PM मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर बोले किसान नेता

December 09, 2024

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान और हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, हम कहते हैं प्रधानमंत्री जी आज आ रहे हैं आंदोलन के ऊपर संज्ञान लें और जो हमारी मांगे हैं उनके ऊपर आज कोई घोषणा करें. उन्होंने आगे कहा, ऐसी घोषणा करें जो देश के किसान-मजदूर के हित में हो, देश के हित में हो तो सारा गतिरोध खत्म हो जाए.

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने पीएम मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर कहा, क्या पीएम यह ही दावा करने वाले हैं कि हम 24 से ज्यादा फसलें खरीद रहे हैं. यह असत्य है हरियाणा में भी 24 फसलें नहीं खरीदी जा रही है. या फिर वो यह दावे करेंगे की हम लगातार चुनाव जीत रहे हैं, इसीलिए हमारे विकास को देश सही मान लें. या फिर गरीबी रेखा में हमारा इंडेक्स कहां पर है, या फिर जो अमेरिका की मानवाधिकारी संस्था बोल रही है, जो लोगों की धार्मिक आजादी का सवाल उठा रहे हैं या उनके ऊपर ध्यान देंगे.


बीजेपी सरकार की मुफ्त अनाज योजना के ऊपर निशाना साधते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, 80 करोड़ लोगों को फ्री अनाज देने की जरूरत क्यों पड़ रही है. तो मैं बोलता हूं चाहे इंडिया गठजोड़ की सरकार हो वहां पर किसान मजदूर खुश नहीं है. चाहे सत्ता में बैठी बीजेपी हो उन से भी लोग खुश नहीं है. किसान और खेत मजदूर के देश में अलग मुद्दे हैं और युवाओं के अलग मुद्दे हैं. बेरोजगारी से देश जूझ रहा है. महंगाई से देश जूझ रहा है, इन सब का भार हमारे किसान मजदूर पर पड़ता है.

प्रधानमंत्री मोदी आज यानी 9 दिसंबर को हरियाणा और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी पहले सुबह 10:30 बजे जयपुर पहुंचेंगे. वो राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे. इसी के बाद पीएम मोदी दोपहर 2 बजे तक हरियाणा के पानीपत पहुंचेंगे. जहां वो एलआईसी की बीमा शक्ति योजना को लॉन्च करेंगे. साथ ही पीएम मोदी महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे.

Share:

  • बैंक का ऐसा चपरासी कि अपने ही बैंक को लगा दिया 10 करोड़ का चूना

    Mon Dec 9 , 2024
    भोपाल। मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था (State Seed Certification Agency) के चपरासी ने 10 करोड़ रुपये का घोटाला कर दिया। उसने सरकारी योजना की 5-5 करोड़ रुपये की 2 फिक्स डिपोजिट (FD) तोड़कर रकम अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर ली। इस घोटाले में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का तत्कालीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved