img-fluid

जल्द कार्यकारणी की घोषणा करिए…कांग्रेस की बीच बैठक में जीतू पटवारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को लगाया फोन

January 11, 2025

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस ने युवा कांग्रेस (Congress Youth Congress) की कार्यकारिणी घोषित करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे समेत कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि 7 दिन के अंदर युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित हो जाएगी। इसके बाद पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीच बैठक में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को फोन लगा दिया और कहा कि जल्द से जल्द कार्यकारणी की घोषणा करिए। मप्र प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने युवा कांग्रेस की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस संगठन का महत्वपूर्ण अंग है, युवा ही है जो पार्टी कार्यक्रमों में अहम और सशक्त भूमिका निभाकर देश के नवनिर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर देश को प्रगति की ओर अग्रसर करने में महती भमिका का दायित्व निभाते है।


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि युवा कांग्रेस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहां की युवा कांग्रेस कार्यक्रमों में एक अहम भूमिका निभाने का काम करती है उसी क्रम में 27 जनवरी को राहुल गांधी जी की महू में संविधान बचाओ यात्रा में युवा कांग्रेस एक अहम भूमिका निभाने का काम करेगी आगे जीतू पटवारी ने युवा कांग्रेस मे महिलाओं की हिस्सेदारी को लेकर कहा की आने वाली युवा कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में महिलाओं का एक कोटा निर्धारित किया जाए और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पदाधिकारी बनने की रणनीति के साथ काम करें।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि युवा देष प्रदेश के निवनिमार्ण और भविष्य की आधारशिला है। देश को प्रगतिपथ की और अग्रसर करता है। आज देश में युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है। भाजपा सरकार में युवाओं के भविष्य पर खतरा बना हुआ है। नौकरी, रोजगार के नाम पर भाजपा ने युवाओं के साथ छलावा किया है। सविधान की रक्षा के लिए युवा सबसे आगे खड़ा रहेगा तो देश के संविधान पर कोई आंच नहीं आएगी।

पूर्व मंत्री एवं विधायक युवा कांग्रेस प्रभारी जयवर्धन सिंह ने कहा कि युवाओं के साहस, बुद्वि और सकारात्मक सोच से संविधान को मजबूती मिलेगी, हर ग्राम पंचायत में युवा कांग्रेस युवा क्लब खोलेगी, जिसमें माध्यम से युवाओं को संगठन से जोड़कर देष में संविधान और लोकतंत्र को ओर अधिक मजबूत करने का काम करेगी। कांग्रेस पार्टी गरीब और सर्वहारा वर्ग के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रही है और हमेषा गरीबों के हितों के लिए काम करती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने कार्यकारिणी के सदस्यों से चर्चा कर कहा कि 27 जनवरी को होने वाली संविधान बचाओ यात्रा के संबंध में पंचायत तक पहुंचकर अलाव पंचायत अभियान चलाया जाएगा जिसके माध्यम से गांव के आम नागरिक तक पहुंच कर यात्रा के संबंध मे उन्हें जागरूक कर राहुल गांधी जी की संविधान बचाओ यात्रा से जोड़ने का काम करेंगे। राहुल गांधी जी के संविधान बचाओ यात्रा में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के साथी भारी संख्या में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं, जिसकी तैयारी कल से ही शुरू कर दी जाएगी।

Share:

  • जीतू यादव और कमलेश कालरा मामले के SIT गठित, ये पुलिस अधिकारी करेंगे जांच

    Sat Jan 11 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के पार्षद कमलेश कालरा और जीतू यादव (Kamlesh Kalra and Jeetu Yadav) के बीच चल रहे विवाद मामले के SIT बनाई गईं है। ये पुलिस अधिकारी करेंगे जांच अध्यक्ष आनन्द यादव, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन – 04 नगरीय इन्दौर सदस्य देवेन्द्र धुर्वे, सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved