img-fluid

भारत से सीजफायर के ऐलान के बाद पाक ने चीन से की बात, कहा- आने वाले दिनों में…

May 11, 2025

नई दिल्‍ली । भारत (India )और पाकिस्तान(Pakistan) के बीच शनिवार को सीजफायर(ceasefire) का ऐलान किया गया। हालांकि, कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान(Pakistan) ने नापाक साजिश(evil plot) करते हुए फिर से ड्रोन हमले(Drone strikes) कर दिए। इन हमलों को भारतीय सेना ने विफल कर दिया। इस बीच, पाकिस्तान को चीन ने एक बार फिर से सपोर्ट देने की बात कही है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को कहा कि उनका देश पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता को बनाए रखने में उसके साथ खड़ा रहेगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री और डिप्टी पीएम इशाक डार ने चीनी विदेश मंत्री के साथ बातचीत की, जिसके बाद बयान जारी किया गया। इस बयान में कहा गया कि दोनों देशों ने बातचीत जारी रखने के महत्व पर जोर दिया और आने वाले दिनों में लगातार समन्वय बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की।


बातचीत के दौरान, पाक के विदेश मंत्री व उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने वांग यी को विकसित क्षेत्रीय स्थिति के बारे में जानकारी दी। वांग यी ने पाकिस्तान के संयम को स्वीकार किया और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उसके दृष्टिकोण की सराहना की। चीनी विदेश कार्यालय ने कहा, “उन्होंने फिर से पुष्टि की कि चीन, पाकिस्तान के सदाबहार रणनीतिक सहयोगी भागीदार और दृढ़ मित्र के रूप में, पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता को बनाए रखने में उसके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।” इसके अलावा, डार ने यूएई के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद से भी बात की, जिन्होंने पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष विराम समझौते का स्वागत किया। डार ने तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान से भी बात की और उन्हें क्षेत्र की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया।

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ क्या बोले?

वहीं, सीजफायर के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी नेतृत्व को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में मुद्दों के समाधान की नई शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री शरीफ ने पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष विराम के संबंध में सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके नेतृत्व और क्षेत्र में शांति के लिए सक्रिय भूमिका को लेकर धन्यवाद देते हैं। पाकिस्तान इस परिणाम को सुगम बनाने के लिए अमेरिका की सराहना करता है, जिसे हमने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के हित में स्वीकार किया है।” शहबाज ने दक्षिण एशिया में शांति के लिए बहुमूल्य योगदान के लिए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी शुक्रिया कहा।

Share:

  • किसानों के लिए खुशहाली का जरिया बनेगी ताप्ती बेसिन परियोजना, एमपी-महाराष्ट्र के बीच हुआ MOU

    Sun May 11 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना (Tapti Basin Mega Recharge Project) को संयुक्त रूप से शुरू करने के लिए मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र ने शनिवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत (MOU Signed) किए हैं। समझौते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved