
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक के बाद केंद्रीय बैंक ने अपनी रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया है। केंद्रीय बैंक पिछले साल मई से अब तक 250 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर चुका है। यानी इसका मतलब यह है कि कर्ज और महंगे नहीं होंगे और आपकी EMI भी नहीं बढ़ेगी।
शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था में जारी पुनरुद्धार को बरकरार रखने के लिये हमने नीतिगत दर को यथावत रखा है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम स्थिति के हिसाब से कदम उठाएंगे। मौद्रिक नीति समिति ने आम सहमति से नीतिगत दर को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला किया।
(खबर अपडेट हो रही है…)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved