
15 अगस्त से शुरू हुई फास्टैग पास योजना में 3000 की राशि चुकाकर 200 टोल नाकों से गुजर सकेंगे वाहन चालक
इंदौर। 15 अगस्त से नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग (Fastag) वार्षिक पास योजना (Annual Pass Scheme) की शुरुआत की है, जिसमें 3 हजार रुपये वार्षिक पास के जरिए देशभर में मौजूद नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे 200 टोल नाकों से वाहन चालक गुजर सकेंगे। इसमें मप्र के 95 टोलनाके भी शामिल है, जिसमें इन्दौर-देवास, इन्दौर-खलघाट सहित अन्य टोलनाके हैं, जिन पर यह तीन हजार रुपये वाला वार्षिक पास चलेगा, इसे ऑनलाइन हासिल किया जा सकता है और यह वार्षिक पास सिर्फ निदी वाहनों कार, जीप, वैन के लिए ही मान्य रहेगा।
कुछ समय पूर्व केंद्र सरकार ने इस सुविधा की घोषणा की थी कि और कल स्वतंत्रता दिवस से इसका लाभ वाहन चालकों को मिलने लगा है। इस वार्षिक पास का उपयोग व्यावसायिक वाहनों पर नहीं किया जा सकेगा, सिर्फ निजी उपयोग के वाहनों पर ही यह फास्टैग वार्षिक पास उपयोगी रहेगा। देशभर के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों और राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर यह वार्षिक पास और 3 हजार रुपये के हिसाब से एक साल या 200 यात्राओं में यह मान्य रहेगा। नेशनल हाईवे ट्रेवल एप और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचआई कि वेबसाइट से इसे खरीदा जा सकेगा और भुगतान की पुष्टि पर फास्टैग तुरंत सक्रिय हो जाता है। मौजूदा फास्टैग पर भी वार्षिक पास को सक्रिय किया जा सकता है। इस वार्षिक पास से सरकार के मुताबिक एक टोल को क्रास करने की कीमत मात्र 15 रुपये आएगी और तीन हजार केपास के बदले 10 हजार रुपये से अधिक की राशि इतने टोल क्रास करने पर खर्च हो जाती है। यानी 7 हजार रुपये का फायदा इस वार्षिक पास में मिलेगा। मप्र में 95 टोल नाकों पर यह पास चलेगा। उसकी भी सूची नेशनल हाईवे ने जारी की है। इसमें इन्दौर से गुजरात जाने पर आने वाले टोल के साथ-साथ इन्दौर से मुंबई की यात्रा में इन्दौर-खलघाट के अलावा जो मुंबई एक्सप्रेस-वे बना है, उसके भी 7 टोल नाकों पर यह पास काम करेगा। इसके अलावा इन्दौर से देवास के अलावा देवास-उज्जैन खण्ड के टोलनाके पर भी यह पास उपयोगी साबित होगा। वहीं प्रदेश के जो टोलनाके इसमें शामिल किए गए हैं, उसमें गुना-ब्यावरा, भोपाल-ब्यावरा, शिवपुरी-झांसी, मानेगांव से बरेला, जबलपुर से लखनादौन, झांसी-खजुराहो खंड, रीवा-सीधी और चुरहट बायपस, आगरा-ग्वालियर, शहडोल-अनूपपुर, ग्वालियर बायपास, ललितपुर-सागर-लखनादौन, गोहरगंज-भोपाल, ग्वालियर-शिवपुरी, इटारसी-बैतलू, खलघाट से एमपी महाराष्ट्र सीमा में आने वाले खलघाट, जामली के साथ-साथ इन्दौर से गुजरात जाने पर मेठवाड़ा, दत्तीगांव और देवास-उज्जैन के अलावा उज्जैन से झालावाड़ जाने पर सेमलखेड़ी और निपानिया टोल प्लाजा पर भी यह पास काम करेगा। इसी तरह शुजलापुर से आष्टा, उज्जैन, बदनावर, भोपाल, सांची के साथ-साथ ग्वालियर, भिंड, इटावा, मप्र-यूपी सीमा से रीवा तक ब्यावरा, राजगढ़ एमपी और राजस्थान सीमा, ओरछा, अटेर, भिंड खंड के अलावा मप्र से दिल्ली बड़ोदरा और मुंबई एक्सप्रेस-वे एनई-4 के सभी 7 टोल नाके, जिनमें निमठुर टोलनाका, गरोठ टोल, दलावदा टोल, डीवीई भूतेड़ा, नयापुरा टोल, धामनोद टोल और टिमरवानी टोलनाके भी इसमें शामिल किए गए। सालभर में सडक़ मार्ग के जरिए यात्रा करने वाले निजी वाहन चालकों को इस सालाना पास से 7 से 8 हजार रुपये का फायदा तो होगा, साथ ही उन्हें 200 टोलनाकों से आसानी से गुजरने का भी मौका मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved