
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में एक बार आतंकवादियों ने पुलिस पर फायरिंग की है। श्रीनगर के ईदगाह के पास आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर मसरूर अहमद को गोली मार दी। इस हमले के बाद घायल पुलिस इंस्पेक्टर को इलाजे क लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए पिस्तौल का इस्तेमाल किया। बता दें कि इस हमले के बाद से इलाके में पुलिस ने घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved