
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव सरकार (Udhhav Goverment) की मुश्किलें अब और भी बढ़ती दिख रही हैं। एकनाथ शिंदे को विधायकों के बाद अब सांसदों का भी समर्थन मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक 17 सांसद एकनाथ शिंदे के सम्पर्क में हैं।
वासिम की सांसद भावना गावित, पालघर सांसद राजेंद्र गावित, ठाणे सांसद राजन विचारे, कल्याण सांसद श्रीकांत शिंदे, और रामटेक सांसद कृपाल तुमाने ने अपना समर्थन एकनाथ शिंदे को दिया है। माना जा रहा है कि ये आंकड़ा 17 सांसदों तक जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved