img-fluid

शिक्षा मंत्री का एक और बड़ा फैसला, स्कूली पाठ्यक्रम में होगा बदलाव

November 18, 2024

जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) का शिक्षा विभाग (Education Department) स्कूली पाठ्यक्रम (School Curriculum) में बदलाव करेगा. इसके लिए स्कूली पाठ्यक्रम की समीक्षा होगी. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है. इसके लिए राज्य स्तरीय समिति (State Level Committee) का गठन भी कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि पाठ्यक्रम में पढ़ाए जा रहे कुछ अवांछनीय प्रसंगों और विषयों को हटाया जाएगा. स्कूल शिक्षा के पाठ्यक्रम की समीक्षा कर उसे समयानुकूल और राष्ट्रीय भावना से परिपूर्ण बनाया जाएगा.

पाठ्यक्रम की समीक्षा के लिए राज्य स्तर पर वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के प्रोफेसर कैलाश सोडाणी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है. शिक्षाविद् हनुमान सिंह राठौड़ इस समिति के उपाध्यक्ष होंगे. वहीं एनसीआरटी के शिक्षाविद् डी. रामाकृष्ण राव को सलाहकार सदस्य बनाया गया है. शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकारी सतीश गुप्ता इस समिति के सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे.


इनके अलावा RPSC के पूर्व सदस्य प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार दशोरा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर भारत राम कुमार, सेवानिवृत शिक्षाविद् श्याम सुंदर बिस्सा, सेवानिवृत्ति आईपीएस कन्हैया लाल बेरीवाल समेत जयंतीलाल खंडेलवाल को समिति का सदस्य बनाया गया है. यह समिति स्कूली पाठ्यक्रम की समीक्षा करेगी और उसके बाद उसमें क्या बदलाव किए जाएं इसके सुझाव देगी.

राजस्थान के स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम को लेकर हो रही इस कवायद के बाद सूबे में इस पर सियासत गरमाने के आसार बन गए हैं. पहले से ही विपक्ष के निशाने पर चल रहे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को लेकर विपक्ष और हमलावर हो सकता है. शिक्षा मंत्री दिलावर ने हाल ही में प्रदेशभर की स्कूलों में सरप्लस चल रहे टीचर्स को खाली पदों वाली स्कूलों में भेजने के आदेश भी दिए हैं. शिक्षा मंत्री इससे पहले स्कूल ड्रेस कोड लेकर भी चर्चा छेड़ चुके हैं. शिक्षा मंत्री के ये फैसले विपक्ष को पच नहीं रहे हैं. लिहाजा उनके हर फैसले पर प्रदेश में सियासत गरमा जाती है.

Share:

  • अब चाट-चौपाटी वालों के स्ट्रीट फूड पर कार्रवाई एक दर्जन नमूने लिए, होस्टलों पर भी धावा

    Mon Nov 18 , 2024
    इंदौर। अब चाइनीज फूड सॉस और चीज म्यूनीज के नाम पर केमिकल परोस रहे स्ट्रीट फूड वालों की खैर नहीं। शहर में पहली बार इंदौरियों को अमानक पदार्थ खिला रहे ऐसे गुमटीछाप दुकानदारों पर जिला प्रशासन ने नकेल कसना शुरू किया है। एडीएम बैनल के निर्देश पर शहर में संचालित विभिन्न चाट-चौपाटियों की जांच के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved