img-fluid

पश्चिम बंगाल में BJP को एक और झटका, अब इस विधायक ने ज्वॉइन की TMC

September 04, 2021

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कालियागंज विधान सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सौमेन रॉय (Soumen Roy) शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए हैं. राज्य मंत्री और पार्टी नेता पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की मौजूदगी में उन्होंने टीएमसी ज्वॉइन की है.

पहले तन्मय घोष ने छोड़ी BJP
इससे 6 दिन पहले बिष्णुपुर से विधायक तन्मय घोष (Tanmoy Ghosh) भी बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल हो गए थे. उस वक्त उन्होंने कहा था कि BJP प्रतिशोध की राजनीति में लिप्त है. बीजेपी का मकसद पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच अराजकता फैलाने का है, जिसके कारण वह टीएमसी में शामिल हो गए. उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से पश्चिम बंगाल के कल्याण के लिए टीएमसी में शामिल होने का आग्रह करता हूं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है.’

अबतक 4 विधायकों ने छोड़ी बीजेपी
हाल ही में हुए विधान सभा चुनावों में बीजेपी को 77 सीटें मिली थीं. लेकिन जॉन बारला (John Barla) और निशीथ प्रमाणिक (Nishith Pramanik) ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद, चार मौजूदा विधायक बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल हो गए. इसमें मुकुल रॉय (Mukul Roy), तन्मय घोष (Tanmoy Ghosh), बिस्वजीत दास (Biswajit Das) और सौमेन रॉय (Soumen Roy) का नाम शामिल है. यानी अब पश्चिम बंगाल में भाजपा के विधायकों की कुल संख्या 71 रह गई है.

Share:

  • Sidharth Shukla की मौत पर रेसलर John Cena भी हुए भावुक, पोस्ट कर जताया दुख

    Sat Sep 4 , 2021
    नई दिल्ली: टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की अचानक हुई मौत ने उनके परिवार वालों को तोड़ कर रख दिया है. जिसे भी यह खबर मिली वो दंग रह गया. टीवी जगत से लेकर फिल्मी परदे तक हर कोई इनकी आत्मा की शांति की दुआ कर रहा है. इस बीच रेसलर जॉन सीना (John […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved