वाशिंगटन। यूक्रेन के रूस (Ukraine – Russia) के सैन्य हवाई अड्डों पर बड़े ड्रोन हमले के बाद पूरी दुनिया रूस के कदम को लेकर आशंकित है। दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध का खतरा भी महसूस हो रहा है। रूस की बढ़ती आक्रामकता और यूरोप में युद्ध के माहौल को देखते हुए ब्रिटेन ने अपनी सैन्य ताकत को नए सिरे से आकार देने की बड़ी योजना का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने सोमवार को ‘स्ट्रैटेजिक डिफेंस रिव्यू’ जारी करते हुए घोषणा की कि देश 12 अत्याधुनिक परमाणु-संचालित अटैक पनडुब्बियां बनाएगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब ब्रिटेन को “युद्ध-तैयारी की स्थिति” में लाया जाए।
क्या है प्लानिंग
ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की त्रिपक्षीय सुरक्षा साझेदारी AUKUS के तहत इन SSN-AUKUS पनडुब्बियों का निर्माण किया जाएगा। ये पनडुब्बियां टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलों से लैस होंगी और हजारों किलोमीटर दूर तक मार करने में सक्षम होंगी। इससे रूस की समुद्री रणनीति को चुनौती मिलने की आशंका है।
साइबर मोर्चे पर भी तैयारी
नई रक्षा नीति के तहत ब्रिटेन एक “साइबर और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कमांड” भी बनाएगा जो रूस द्वारा की जा रही साइबर गतिविधियों और हमलों का मुकाबला करेगा। यह यूनिट आधुनिक तकनीक से लैस होगी और साइबर युद्ध के क्षेत्र में ब्रिटेन की आक्रामक और रक्षात्मक क्षमताओं को बढ़ाएगी।
रक्षा बजट में जबरदस्त बढ़ोतरी
ब्रिटेन ने रक्षा बजट को 2027 तक GDP के 2.5% तक और 2034 तक 3% तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताई है। यह स्पष्ट संकेत है कि ब्रिटेन अब शांति के भरोसे नहीं, बल्कि शक्ति के संतुलन से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved