img-fluid

ओडिशा में एक और बेटी न्याय के लिए लड़ते हुए अपनी जिंदगी हार गई – कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा

July 15, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress MP Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि ओडिशा में एक और बेटी (Another Daughter in Odisha) न्याय के लिए लड़ते हुए अपनी जिंदगी हार गई (Lost her life fighting for Justice) ।


कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने ओडिशा के बालासोर जिले में स्थित फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा की मौत पर दुख जताया । साथ ही उन्होंने इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री से भी सवाल किया । उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री जी, क्या अब देश की आधी आबादी को न्याय की कोई भी उम्मीद छोड़ देनी चाहिए ?

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ओडिशा में एक और बेटी न्याय के लिए लड़ते हुए हार गई। अपने साथ हुए अत्याचार को लेकर उसने आवाज उठाई, लेकिन न्याय मिलने की जगह मिला अपमान और प्रताड़ना। इस दोहरे अत्याचार ने उसे खुदकुशी के लिए मजबूर कर दिया। क्या दिल्ली से लेकर यूपी तक, मणिपुर से लेकर ओडिशा तक, भाजपा का एक ही कायदा है, आरोपी के साथ खड़े होकर पीड़िता को ही प्रताड़ित करना और न्याय को बाधित कर देना? प्रधानमंत्री जी, क्या अब देश की आधी आबादी को न्याय की कोई भी उम्मीद छोड़ देनी चाहिए?”

बता दें कि यौन उत्पीड़न की शिकार छात्रा ने 12 जुलाई को आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन गंभीर स्थिति होने के कारण तीन दिन बाद छात्रा की मौत हो गई।

Share:

  • इंसाफ के लिए लड़ती एक छात्रा की मौत सीधे-सीधे सिस्टम द्वारा की गई हत्या है - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

    Tue Jul 15 , 2025
    नई दिल्ली/भुवनेश्वर । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि इंसाफ के लिए लड़ती एक छात्रा की मौत (The Death of A Student fighting for justice) सीधे-सीधे सिस्टम द्वारा की गई हत्या है (Is direct murder committed by the System) । बालासोर में छात्रा की मौत के बाद कांग्रेस ने ओडिशा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved