img-fluid

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, 7 दिन में दूसरी घटना

December 25, 2025

नई दिल्ली: बांग्लादेश (Bangladesh) में बवाल बदस्तूर जारी है. देश में एक और हिंदू शख्स की हत्या (Hindu man murdered) करने का मामला सामने आया है. भीड़ ने पीट-पीटकर एक और हिंदू युवक की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि यह हमला उगाही से जुड़ा हुआ है. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के राजबाड़ी जिले में बुधवार देर रात ग्रामीणों के एक समूह ने रंगदारी के आरोप में एक हिंदू व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला.

बुधवार रात करीब 11 बजे भीड़ ने हमला किया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. यह घटना कुछ दिन पहले दीपू चंद्र नाम के हिंदू शख्स की मॉब लिंचिंग के कुछ दिन बाद हुई है. मयमन सिंह के भालुका इलाके में 27 साल के हिदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और उसके बाद उसके शव को जला दिया था.


डेली स्टार के मुताबिक, पांग्शा सर्कल के सहायक पुलिस अधीक्षक देब्रता सरकार ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा एक व्यक्ति पर हमला किए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित की पहचान अमृत मंडल के रूप में हुई है, जिसे सम्राट के नाम से भी जाना जाता था. पुलिस को वह बेहद गंभरी स्थिति में मिला और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Share:

  • अभिभावक अपने बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित करें - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Thu Dec 25 , 2025
    रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि अभिभावक (Parents) अपने बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित करें (Encourage their Children to play Sports) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved