img-fluid

Pakistan में लश्कर का एक और आतंकी आमिर हमजा हमले में घायल, अस्पताल में कराया भर्ती

May 21, 2025

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में LeT यानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Terrorist organization Lashkar-e-Taiba) के सह संस्थापक आमिर हमजा (Co-Founder Aamir Hamza) के घायल होने की खबरें हैं। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। खबर है कि मंगलवार को उसे लाहौर (Lahore) के एक अस्पताल में पूरी सुरक्षा के साथ भर्ती कराया गया है। खास बात है कि यह घटनाक्रम ऐसे समय पर हो रहा है, जब भारत के ऑपरेशन सिंदूर (India’s Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान आतंक के मुद्दे पर एक बार फिर घिरा हुआ है।


एक रिपोर्ट के अनुसार, खबरें हैं कि लश्कर की पत्रिकाओं के संपादक हमजा अपने घर में ही गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे ISI की सुरक्षा के साथ लाहौर के ही सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खास बात है कि तीन दिन पहले ही लश्कर के ही एक और शीर्ष आतंकवादी अबु सैफुल्लाह की पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने गोलीबारी कर हत्या कर दी थी।

कौन है आमिर हमजा
अगस्त 2012 में अमेरिका ने हमजा को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुजरांवाला से है। उसे हाफिज सईद और अब्दुल रहमान मक्की का करीबी माना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सन 2000 के समय हमजा भारत में काफी सक्रिय था। वह उस और सैफुल्लाह साल 2005 में बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में हुए हमले में शामिल थे।

रिपोर्ट में अमेरिका के ट्रैजरी डिपार्टमेंट के हवाले से बताया गया है कि हमजा लश्कर की केंद्रीय सलाहकार समिति का सदस्य है। इसमें कहा गया है, ‘हमजा लश्कर से जुड़ी एक चैरिटी का मुखिया है और सईद की अगुवाई वाली लश्कर की यूनिवर्सिटी ट्रस्ट का अधिकारी और सदस्य भी है। 2010 के मध्य तक हमजा की जिम्मेदारी लश्कर के प्रोपेगैंडा को प्रकाशित करने की थी।’

Share:

  • दिल्‍ली के सीरियल किलर डॉक्टर अरेस्‍ट, 50 से ज्यादा कत्ल कर मगरमच्छों को खिलाया, जानें खौफनाक कहानी

    Wed May 21 , 2025
    नई दिल्‍ली । दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने टैक्सी चालकों की हत्या कर मगरमच्छों को खिलाने वाले सीरियल किलर आर्युवेदिक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। आपराधिक दुनिया में उसे ‘डॉक्टर डेथ’ के नाम से जाना जाता है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी देवेंद्र शर्मा पर हत्या के अलावा किडनी रैकेट में भी शामिल होने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved