
भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP in Madhya Pradesh) ने जिलाध्यक्षों की एक और लिस्ट जारी (Another list of district presidents released) की है, जिसमें केवल एक ही नाम की घोषणा की है, बीजेपी ने बुंदेलखंड अंचल (Bundelkhand Zone) के एक बड़े जिले में महिला नेत्री को जिलाध्यक्ष (Woman leader as district head) की कमान सौंपी है. क्योंकि इस जिले से पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री आते हैं, ऐसे में बीजेपी ने यहां आखिरी में जिलाध्यक्ष की घोषणा की है. मध्य प्रदेश में बीजेपी अब तक 57 संगठनात्मक जिलों के लिए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर चुकी है. जबकि चार जिले अभी भी बाकि हैं.
टीकमगढ़ जिले में बीजेपी ने सरोज राजपूत को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है. वह अब टीकमगढ़ में अमित नुना की जगह लेगी. बता दें कि आज ही टीकमगढ़ में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई थी, जिसमें अमित नुना को विदाई दी गई थी जिससे यह तय हो गया था वह अब रिपीट नहीं होंगे. मध्य प्रदेश बीजेपी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने सरोज राजपूत के नाम की घोषणा की है. हालांकि पडोसी जिले निवाड़ी में अभी भी अध्यक्ष के नाम का ऐलान नहीं हुआ है.

दरअसल, टीकमगढ़ जिले में बीजेपी जिलाध्यक्ष पद को लेकर सियासी खींचतान दिख रही थी, टीमकगढ़ बीजेपी की सीनियर नेता और पूर्व सीएम उमा भारती का गृह जिला है, जहां उनके भतीजे और पूर्व मंत्री राहुल सिंह, टीकमगढ़ सांसद और वर्तमान केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक और पूर्व मंत्री विधायक हरीशंकर खटीक अपने-अपने समर्थकों के लिए जोर लगा रहे थे, जहां बीजेपी ने हरीशंकर खटीक की करीबी माने जीने वाली सरोज राजपूत को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है, हालांकि सरोज राजपूत को संगठन का समर्थन भी हासिल था, क्योंकि बीजेपी ने उनके नाम का ऐलान सर्वसम्मति से किया है.
वहीं टीकमगढ़ के पड़ोसी जिले निवाड़ी में भी जल्द ही बीजेपी जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा कर सकती है, निवाड़ी में पूर्व मंत्री सुनील नायक के चचेरे भाई गणेशी लाल नायक का नाम जिलाध्यक्ष के लिए तय माना जा रहा है. हालांकि यहां भी कई नेता जोर लगा रहे हैं. पूर्व विधायक शिशुपाल यादव भी जिलाध्यक्ष के दावेदार माने जा रहे थे. इसके अलावा रोहिन राय या आकाश अग्रवाल का नाम भी चर्चा में शामिल है. निवाड़ी भी केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक का संसदीय क्षेत्र हैं, ऐसे में यहां भी उनके समर्थक दावेदार दिख रहे हैं.
बीजेपी ने इन जिलों में बनाई महिला जिलाध्यक्ष
नीमच में वंदना खंडेलवाल
खरगोन में नंदा ब्राह्मणे
नर्मदापुरम में प्रीति शुक्ला
सागर ग्रामीण में रानी कुशवाहा
शहडोल में अमिता चापरा
सिवनी में मीना बिसेन
टीकमगढ़ में सरोज राजपूत
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved