
डेस्क: तालिबान सरकार (Taliban Goverment) ने अफग़ानिस्तान (Afghanistan) के विश्वविद्यालयों (Universities) से महिलाओं (Women) द्वारा लिखी गई किताबों (Book) को हटा दिया है. इस नए बैन के तहत मानवाधिकार और यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) की टीचिंग को भी गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है.
महिलाओं की तरफ से लिखी गई लगभग 140 किताबें, जिनमें सेफ्टी इन द केमिकल लैबोरेटरी जैसी शीर्षक वाली किताबें भी शामिल हैं, उन 680 किताबों में शामिल हैं, जिन्हें शरिया विरोधी और तालिबान नीतियों के खिलाफ बताते हुए बैन कर दिया गया है.
विश्वविद्यालयों को यह भी बताया गया है कि उन्हें अब 18 विषय पढ़ाने की अनुमति नहीं है. एक तालिबान अधिकारी ने कहा कि ये विषय शरिया के सिद्धांतों और व्यवस्था की नीति के विपरीत हैं. यह आदेश तालिबान के 4 साल पहले सत्ता में लौटने के बाद से लगाए गए प्रतिबंधों की सीरीज में सबसे नया है.
बता दें कि इसी हफ़्ते तालिबान के सर्वोच्च नेता के आदेश पर कम से कम 10 राज्यों में फाइबर-ऑप्टिक इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. अधिकारियों ने कहा कि यह कदम अनैतिकता को रोकने के लिए उठाया गया है. हालांकि इन नियमों का जीवन के कई पहलुओं पर प्रभाव पड़ा है, लेकिन महिलाओं और लड़कियों पर इसका ख़ासा असर पड़ा है. लड़कियों की छठी कक्षा से आगे की पढ़ाई पर बैन लगा दिया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved