img-fluid

अफगानिस्तान में महिलाओं को लेकर एक और बड़ा फैसला, कई कोर्स भी कर दिए बैन

September 21, 2025

डेस्क: तालिबान सरकार (Taliban Goverment) ने अफग़ानिस्तान (Afghanistan) के विश्वविद्यालयों (Universities) से महिलाओं (Women) द्वारा लिखी गई किताबों (Book) को हटा दिया है. इस नए बैन के तहत मानवाधिकार और यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) की टीचिंग को भी गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है.

महिलाओं की तरफ से लिखी गई लगभग 140 किताबें, जिनमें सेफ्टी इन द केमिकल लैबोरेटरी जैसी शीर्षक वाली किताबें भी शामिल हैं, उन 680 किताबों में शामिल हैं, जिन्हें शरिया विरोधी और तालिबान नीतियों के खिलाफ बताते हुए बैन कर दिया गया है.


विश्वविद्यालयों को यह भी बताया गया है कि उन्हें अब 18 विषय पढ़ाने की अनुमति नहीं है. एक तालिबान अधिकारी ने कहा कि ये विषय शरिया के सिद्धांतों और व्यवस्था की नीति के विपरीत हैं. यह आदेश तालिबान के 4 साल पहले सत्ता में लौटने के बाद से लगाए गए प्रतिबंधों की सीरीज में सबसे नया है.

बता दें कि इसी हफ़्ते तालिबान के सर्वोच्च नेता के आदेश पर कम से कम 10 राज्यों में फाइबर-ऑप्टिक इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. अधिकारियों ने कहा कि यह कदम अनैतिकता को रोकने के लिए उठाया गया है. हालांकि इन नियमों का जीवन के कई पहलुओं पर प्रभाव पड़ा है, लेकिन महिलाओं और लड़कियों पर इसका ख़ासा असर पड़ा है. लड़कियों की छठी कक्षा से आगे की पढ़ाई पर बैन लगा दिया गया है.

Share:

  • मैहर में शारदीय नवरात्र के दौरान मांस-मछली-अंडे की बिक्री पर रोक, आदेश नहीं माना तो होगा एक्शन

    Sun Sep 21 , 2025
    मैहर: शारदीय नवरात्र (Sharadiya Navratri) की शुरुआत सोमवार (22 सितंबर) से होने जा रही है. वहीं इसके मद्देनजर मैहर जिला प्रशासन (Maihar District Administration) ने आदेश जारी करते हुए मांस मछली (Meat Fish) और अंडे (Eggs) की बिक्री पर रोक लगा दी है. इस आदेश को ना मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved