img-fluid

फ्रांस में एक और बड़ी राजनीतिक हलचल, पूर्व राष्ट्रपति को हुई जेल

October 21, 2025

डेस्क: फ्रांस (France) के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी (Nicolas Sarkozy) देश के इतिहास में ऐसे नेता बनने जा रहे हैं जो पांच साल की जेल की सजा काटेंगे. माना जा रहा है कि मंगलवार को पेरिस की ला सान्ते (La Santé) जेल (Jail) में पांच साल की सजा शुरू होगी. सरकोजी पर आरोप है कि उन्होंने 2007 के राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) अभियान के लिए लीबिया से अवैध रूप से धन लेकर चुनावी साजिश (Criminal Conspiracy) रची थी.

हालांकि, वो अब भी अपनी बेगुनाही का दावा कर रहे हैं. फिर भी, उन्हें जेल में भेजा जा रहा है. इस जेल ने 19वीं सदी से कई प्रसिद्ध कैदियों को रखा है, जिनमें यहूदी होने के कारण देशद्रोह के झूठे आरोप में फंसाए गए कैप्टन अल्फ्रेड ड्रेफस और फ्रांस में कई हमलों को अंजाम देने वाला वेनेज़ुएला का आतंकवादी कार्लोस द जैकल भी शामिल हैं.

पूर्व राष्ट्रपति सरकोजी ने ले फिगारो अखबार से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सुरक्षा कारणों से उन्हें एकांत जेल (solitary confinement) में रखा जाएगा. एक अन्य संभावना यह है कि उन्हें जेल के उस हिस्से में रखा जाए जो कमजोर या संवेदनशील कैदियों के लिए होती है, जिसे आम बोलचाल में VIP सेक्शन कहा जाता है. पूर्व कैदियों ने बताया कि ला सान्ते जेल (जिसका उद्घाटन 1867 में हुआ था) में क्या परिस्थितियां हैं और सरकोजी को वहां क्या झेलना पड़ सकता है.यह जेल हाल के वर्षों में पूरी तरह से पुनर्निर्मित की गई है.


पूर्व कारोबारी और लेखक पियरे बॉटन, जो 2020 से 2022 तक इसी जेल के संवेदनशील कैदी सेक्शन में पैसे के दुरुपयोग के मामले में बंद थे, उन्होंने एपी को बताया, यहां जो आने वाला है, वो फ्रांस का राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी नहीं है, वो अब एक आम व्यक्ति है, वही अनुभव करेगा जो बाकी सबने किया. एक ऐतिहासिक फैसले में, पेरिस की अदालत ने आदेश दिया कि सरकोज़ी अपनी सजा तुरंत शुरू करेंगे, बिना अपील की सुनवाई का इंतजार किए, क्योंकि उनके अपराध ने लोक व्यवस्था में गंभीर अव्यवस्था पैदा की थी.

पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने उन पर लगे आरोपों से इनकार किया है. साथ ही उन्होंने इस फैसले का विरोध किया है कि अपील लंबित रहने के दौरान उन्हें जेल भेजा जाए. उन्होंने La Tribune Dimanche अखबार से कहा, मुझे जेल से डर नहीं है. मैं सिर ऊंचा रखूंगा, यहां तक कि ला सांत (La Santé) की जेल के दरवाजों के सामने भी. मैं आखिरी दम तक लड़ूंगा. La Tribune Dimanche की रिपोर्ट के अनुसार, सरकोजी ने पहले से अपना जेल बैग तैयार कर लिया है, जिसमें कपड़े और अपने परिवार की 10 तस्वीरें रखी हैं.

उन्होंने Le Figaro अखबार को बताया कि वो तीन किताबें ले जाएंगे (जितनी की अनुमति है) — जिनमें शामिल हैं The Count of Monte Cristo (दो वॉल्यूम में) और Jesus Christ की एक जीवनी.The Count of Monte Cristo के लेखक फ्रांसीसी लेखक अलेक्ज़ांडर ड्यूमा हैं. इस उपन्यास का नायक 14 साल जेल में बिताने के बाद भाग निकलता है और अपने दुश्मनों से बदला लेता है. फैसले के अनुसार, 70 वर्षीय सरकोजी सिर्फ जेल पहुंचने के बाद ही अपील अदालत में रिहाई का अनुरोध दाखिल कर सकेंगे और न्यायाधीशों के पास उस अनुरोध पर विचार करने के लिए दो महीने का समय होगा.

Share:

  • कॉमेडियन को फिल्मों में काम नहीं मिला तो टीचर बन गए थे असरानी, ......

    Tue Oct 21 , 2025
    मुंबई। भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी (Govardhan Asrani) का निधन हो गया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। असरानी अपने पीछे एक भरा पूरा फिल्मी करियर छोड़कर गए हैं। हालांकि इस करियर की शुरुआत करना उनके लिए आसान नहीं रहा। गुरुदासपुर से फिल्मों के जुनून ने उन्हें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved