img-fluid

एक और मेरठ जैसा कांड, नीले ड्रम में मिली युवक की लाश, बच्चों संग पत्नी लापता

August 18, 2025

नई दिल्ली। शाहजहांपुर के खुटार के गांव नवदिया नवाजपुर निवासी हंसराम का शव राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले की आदर्शनगर कॉलोनी में नीले रंग के ड्रम में मिला है। आधी रात के बाद उनके घर खबर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया।

मां उर्मिला ने बताया कि बेटे का कभी बहू से कोई विवाद नहीं हुआ था। क्या हुआ है, कुछ पता नहीं। खेमकरन उर्फ पप्पू का 36 वर्षीय पुत्र हंसराम कश्यप भट्ठे पर मजदूरी करता था।

करीब 15 दिन पहले ही मां उर्मिला देवी से उसने बात कर रक्षाबंधन पर परिवार समेत घर आने का वादा किया था। घटना के बाद मृतक की पत्नी बच्चों व मकान मालिक का बेटा फरार है।

पीलीभीत जिले के थाना हजारा के विजयनगर निवासी लक्ष्मी से हुई थी। यहां काम नहीं मिलने के चलते वह पत्नी व तीन बच्चों के साथ राजस्थान में चला गया था। वहां उसकी हत्या कर दी गई। शव नीले रंग के ड्रम में मिला था।

शव को गलाने के लिए नमक भी डाला गया था। हत्या के बाद से पत्नी व मकान का बेटा जितेंद्र फरार है। हत्या का आरोपी उन्हीं पर लग रहे हैं। रविवार को देर रात राजस्थान पुलिस ने खुटार पुलिस से संपर्क साधकर सूचना दी।

इसके बाद प्नधान के जरिये हंसराम के परिजनों को बताया गया। रात में ही पिता खेमकरन, बहन विमला कश्यप व गांव के डॉ.रमेश वर्मा राजस्थान के लिए रवाना हो गए। मां उर्मिला देवी ने बताया कि बहू ज्योति से हंसराम का कोई विवाद नहीं था। दोनों एक-दूसरे को काफी चाहते थे।

राजस्थान से भी उत्तर प्रदेश के मेरठ जैसा बहुचर्चित नीले ड्रम हत्याकांड का मामला सामने आया है। यहां एक युवक का शव नीले ड्रम में मिला है। युवक की पत्नी तीन बच्चों के साथ फरार है। बताया जा रहा है कि मकान मालिक का बेटा भी लापता है।

राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 14 में रविवार को एक घर की ऊपरी मंजिल पर रह रहे यूपी निवासी एक व्यक्ति का शव अर्द्ध नग्न अवस्था में किचन में रखे नीले ड्रम में मिलने से सनसनी फैल गई।

यह शव वार्ड 14 की आदर्श कालोनी के एक मकान की छत पर रसोई में नीले ड्रम में मिला। घटना का पता दुर्गंध आने पर चला। घटना के बाद से ही मकान मालिक का बेटा, मृतक की पत्नी और तीनों बच्चे गायब हैं।

जानकारी के अनुसार, मकान मालिक राजेश शर्मा के बेटे जितेंद्र शर्मा और मृतक हंसराज एक ही ईंट भट्टे पर काम करते थे। पिछले माह पांच जुलाई को जितेंद्र हंसराज और उसके परिवार को सपने यहां किराए पर रखने के लिए लाया था। मृतक हंसराज पोस्ट खाड़ेपुर जिला शाजहांपुर यूपी का रहने वाला था।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने एफएसएल टीम को बुलाया और किचन से ड्रम को बाहर निकलवाया। ड्रम एक बेडशीट से ढका हुआ था। साथ जी शव पर नमक डाल हुआ था, ताकि शव जल्दी सड़े ओर दुर्गंध न आए।

घटना के समय मकान मालिक और उसके दोनों बेटे घर से बाहर थे। घर में केवल जितेंद्र का बेटा और उसकी मां थी। आसपास के लोगों ने बताया की शनिवार शाम तक मृतक बच्चे मोहल्ले में ही थे लेकिन उसके बाद पूरा परिवार गायब हो गया।

Share:

  • सैन्य प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांग हुए कैडेटों को लेकर केंद्र और तीनों सेनाओं को नोटिस जारी किया सुप्रीम कोर्ट ने

    Mon Aug 18 , 2025
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सैन्य प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांग हुए कैडेटों को लेकर (Regarding Cadets who became disabled during Military Training) केंद्र और तीनों सेनाओं को नोटिस जारी किया (Issued Notice to the Centre and Three Armies) । सैन्य प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांगता के चलते बाहर किए गए कैडेटों की स्थिति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved