
इंदौर। सांवेर तहसील में तीन दिनों में 5 पटवारी संक्रमित होने के बाद एक और पटवारी कोरोना महामारी की चपेट में आने से राजस्व अमले में हडक़ंप मच गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सांवेर में निकली कलश यात्रा में ढेरों लोग बिना मास्क लगाए सारे कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शामिल हुए थे। चूंकि कार्यक्रम भाजपा का था, ऐसे में प्रशासन के लोग भी व्यवस्थाओं में जुटे थे और इनमें संक्रमित होने वाले पटवारी भी शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved