
नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) से पनामा भेजे गए 12 भारतीय नागरिकों (Indian Citizens) को लेकर एक विमान रविवार शाम को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. यह पनामा से वापस लाए जाने वाले भारतीयों का पहला जत्था है. इससे पहले अमेरिका लगभग 332 अवैध अप्रवासी भारतीयों को निर्वासित किया था जो यूएस में अवैध रूप से एंट्री करने की कोशिश कर रहे थे.
जानकारी के अनुसार, पनामा से हाल ही में भारतीय नागरिकों का एक जत्था तुर्की एयरलाइंस की फ्लाइट से इस्तांबुल होते हुए नई दिल्ली पहुंचा. निर्वासित लोगों में से चार पंजाब के, तीन-तीन हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. फिलहाल एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.पंजाब के विभिन्न जिलों के चार निवासियों को विमान से अमृतसर भेजा गया है.
पनामा और कोस्टा रिका संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ काम कर रहे हैं ताकि निर्वासित प्रवासियों को वापस भेजने में मदद मिल सके. इस प्रयास के तहत अमेरिका विभिन्न एशियाई देशों के अवैध प्रवासियों को इन मध्य अमेरिकी देशों में ट्रांसफर कर रहा है, जिन्होंने या तो घर लौटने से इनकार कर दिया है या जिनकी सरकारों ने उन्हें स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.
अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में अमेरिका में 1.1 करोड़ लोग अवैध रूप से रह रहे थे. जिनमें सबसे अधिक नागरिक मैक्सिको, ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर और होंडुरास के थे. वहीं, भारत की बात करें तो अमेरिका में अवैध तरीके से रह-रहे भारतीयों की संख्या में गिरावट आई है. 2018 में जहां 4.8 लाख भारतीय अवैध रूप से अमेरिका में रह-रहे थे. वहीं, 2022 में यह संख्या घटकर 2.2 लाख हो गई थी.
अवैध प्रवासियों पर ट्रंप की कार्रवाई शुरू होने के बाद से बीते हफ्तों में तीन विमानों में भरकर अवैध प्रवासी भारतीयों को अमेरिका से स्वदेश लाया गया. अब तक कुल 332 भारतीय अमेरिका से निर्वासित होकर देश पहुंचे हैं. अमेरिका में लाखों की संख्या में अवैध भारतीय प्रवासी रह-रहे हैं, जिसे देखते हुए आने वाले समय में अमेरिका से भारतीय का निर्वासन जारी रहने वाला है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved