
नई दिल्ली. अमेरिका (America) के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में एक बार फिर विमान दुर्घटना (Plane crash) हुई है. एक छोटा प्लेन क्रैश (plane crash) हो गया जिसके बाद कई घरों (houses) में आग लग गई. इस विमान में छह लोग सवार थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, विमान के क्रैश होने के बाद मलबा गिरने से कुछ घर और कई कारों में आग लग गई. फ्लाइट डेटा से पता चलता है कि प्लेन ने स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे उड़ान भरी थी और वह उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद रडार से गायब हो गया था.
हादसे के बाद पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शैपिरो ने कहा कि वह सहायता के लिए सभी राज्य संसाधनों की पेशकश कर रहे हैं. अग्निशमन अधिकारियों ने पुष्टि की कि शाम 6 बजे के आसपास कॉटमैन एवेन्यू और रूजवेल्ट बुलेवार्ड इलाके में हादसे के बाद कई घरों में आग लग गई.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलाडेल्फिया प्लेन क्रैश की घटना पर कहा कि फिलाडेल्फिया में प्लेन क्रैश की घटना पर दुख है. कुछ और निर्दोष लोगों की मौत हुई. हमारे लोग मदद में जुटे हुए हैं.
फिलाडेल्फिया के आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने इस हादसे को एक ‘बड़ी घटना’ बताया और इलाके में सड़क बंद होने की पुष्टि की.
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने कहा कि हादसे के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है. हादसे के पीछे वजह का पता लगाने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम किया जा रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved