img-fluid

भाजपा से एक और बागी ने ली कांग्रेस की सदस्यता..अंतिम दिन 228 नामांकन

June 19, 2022

नागदा। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शनिवार को कुल 228 नामांकन फार्म जमा हुए। टिकट को लेकर चल रहे घमासान के बाद बीजेपी को दूसरा बड़ा झटका लगा। पूर्व पार्षद विनिता शर्मा के पति कमल शर्मा ने शुक्रवार को कांग्रेस ज्वाइन की थी। शनिवार को उन्होंने वार्ड नंबर 22 से नामांकन दाखिल किया। शनिवार की शाम भाजपा के नगर महामंत्री अहमद अली उर्फ दादा भाई ठेकेदार ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। शनिवार शाम उन्होंने विधायक निवास पहुंचकर सदस्यता ग्रहण की है। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने उन्हें सदस्यता दिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे दस साल से पार्टी में सक्रिय हैं। बीजेपी की सूची में उनका नाम सबसे ऊपर था, लेकिन पार्टी ने उनके नाम को दरकिनार कर दूसरे को टिकट दे दिया।



स्थानीय कार्यकर्ताओं का नहीं छिनूँगा हक
वार्ड न 17 से भाजपा की ओर से टिकिट का दावा करने वाली पूजा हरीश अग्रवाल को पार्टी ने बिना माँगे ही वार्ड 18 का प्रत्याशी घोषित कर दिया था। पूर्व पार्षद हरीश अग्रवाल ने कोरकमेटी को लिखे पत्र में वार्ड 17 से ही प्रत्याशी बनाए जाने की बात कहते हुवे वार्ड 18 से चुनाव लडऩे में असमर्थता व्यक्त की। पत्र में लिखा की वह उक्त वार्ड के स्थानीय कार्यकर्ताओं का हक़ छिनना नहीं चाहते इसलिए वार्ड 18 से स्थानीय को ही उम्मीदवार बनाया जाये।

Share:

  • माकड़ोन में बागी बने सिरदर्द..कुर्सी के मोह में पार्टी से बड़े हो गए नेता

    Sun Jun 19 , 2022
    सभी वार्डों में बागी उम्मीदवार मैदान संभाल कर जन संपर्क में जुटे माकड़ोन (मनीष शर्मा)। नगर सरकार के चुनावों में पार्षद पद हेतु भाजपा और कांग्रेस में फूट पड़ गई हैं। कल जहाँ कांग्रेसी प्रत्याशी घोषित हो गए वहीं परसों भाजपा ने भी पार्षद के उम्मीदवार घोषित कर दिए थे। जैसा की शुरू से ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved