img-fluid

नरेंद्र मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड! क्रोएशिया पहुंचने वाले पहले भारतीय PM, 3 देशों की यात्रा पर कल होंगे रवाना

June 14, 2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 18 जून को एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराने जा रहे हैं। पीएम मोदी कल से शुरू होने वाली तीन दिवसीय यात्रा (Three Day Trip) के आखिरी चरण में 18 जून को क्रोएशिया (Croatia) पहुंचेंगे। अभी तक भारत के किसी भी प्रधानमंत्री ने क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा नहीं की है। पीएम मोदी क्रोएशिया की यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच (Andrzej Plenkowiec) के निमंत्रण पर वे इस यूरोपीय देश (European Countries) की आधिकारिक यात्रा करेंगे। पीएम मोदी क्रोएशिया के प्रधानमंत्री प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच से भी मिलेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (15 जून) को साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की यात्रा पर रवाना होंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक वह कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और साइप्रस तथा क्रोएशिया भी जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि “यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा होगी, जो द्विपक्षीय संबंधों के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित होगी।”


मोदी सबसे पहले राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर 15-16 जून को साइप्रस जाएंगे। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “यह दो दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की साइप्रस की पहली यात्रा होगी।” बयान में कहा गया कि साइप्रस की राजधानी निकोसिया में प्रधानमंत्री राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे और लिमासोल में व्यापार जगत के नेताओं को संबोधित करेंगे। इसमें कहा गया, “यह यात्रा द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और भूमध्यसागरीय क्षेत्र व यूरोपीय संघ के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि करेगी।”

प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 16-17 जून को कनाडा के कनानास्किस जाएंगे। प्रधानमंत्री लगातार छठी बार जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा, “शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री जी-7 देशों के नेताओं, अन्य आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार, विशेष रूप से एआई-ऊर्जा संबंध और क्वांटम से संबंधित मुद्दों सहित महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे।” प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

अपने दौरे के अंतिम चरण में, मोदी क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के निमंत्रण पर 18 जून को यूरोपीय देश की आधिकारिक यात्रा करेंगे। मोदी क्रोएशिया के प्रधानमंत्री प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच से भी मिलेंगे।

Share:

  • 'More destruction will happen now, this is just the beginning...', Netanyahu's warning to Iran

    Sat Jun 14 , 2025
    New Delhi: The war between Israel and Iran has increased tensions in the Middle East. Indiscriminate attacks are continuing from both sides. Meanwhile, Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu has openly attacked Iran for starting Operation Rising against Iran. Netanyahu gave a clear warning to Iran and said that this is just the beginning. More destruction […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved