
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP)को एक और बड़ा झटका देते हुए, वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी (Ambika Chaudhary) ने ‘जिम्मेदारी की कमी’ का हवाला देते हुए और नैतिक आधार पर भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को अंबिका चौधरी के बेटे आनंद चौधरी को बलिया जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था।
अंबिका चौधरी ने कहा कि हालांकि वह समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि बसपा में बने रहना उनके लिए नैतिक रूप से सही नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved