
चंडीगढ़। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर हुई घटना खबरों में बनी हुई है। मंडी (Mandi) से दिल्ली (Dehli) के लिए रवाना होने से पहले सीआईएसएफ (CISF) की महिला सुरक्षाकर्मी नेचंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एक्ट्रेस को थप्पड़ (slap) मार दिया था। इस घटना का एक वीडियो (video) भी सामने आया जिसमें कंगना को नाराज और गुस्से में देखा जा सकता है। लेकिन इसी वीडियो में कुछ और भी रिकॉर्ड हुआ है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से वायरल हुए वीडियो में कंगना के साथ उनका बैग लेकर ब्लैक कोट पैंट में खड़ी महिला को एक्ट्रेस के साथीदार ने भी थप्पड़ मारा था।
View this post on Instagram
कुलविंदर कौर ने कहा था
बता दें, हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव जीतने के बाद एक्ट्रेस चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हो रही थीं जब उनके साथ ये हादसा हुआ। थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला कर्मी कुलविंदर कौर पर एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया गया है। ये पूरा विवाद किसान आन्दोलन के दौरान कंगना के बयान से जुड़ा है। कुलविंदर कौर एक्ट्रेस के बयान से नाराज थीं। थप्पड़ वाली घटना के बाद उन्होंने कहा कंगना ने बोला था 100-100 रुपये के लिए महिलाएं किसान आंदोलन में बैठी हैं। क्या ये वहां पर बैठी थीं। मेरी मां वहां बैठी थी। यही कारण था थप्पड़ विवाद का।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को गुरुवार शाम को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मार दिया। इस घटना की जानकारी खुद कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके दी ।
बताया जा रहा हैकि महिला कंगना रनौत के किसान आंदोलन के दिए गए बयान से नाराज थी। कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के बाद सीआईएसएफ कर्मी कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved