img-fluid

SpiceJet की एक और फ्लाइट में खराबी, शीशा क्रैक होने से मुंबई में कराई इमरजेंसी लैंडिंग

July 05, 2022

मुंबई। स्पाइसजेट (SpiceJet) के एक विमान को हवा में विंडशील्ड में दरार आने के बाद मुंबई में उतारा गया है। एयरलाइन ने कहा कि गुजरात के कांडला से उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट के एक विमान ने मुंबई में प्राथमिकता के तौर पर लैंड किया गया क्योंकि इसकी बाहरी विंडशील्ड में बीच हवा में दरार आ गई थी। स्पाइसजेट के विमान के साथ दिन में यह दूसरी घटना है। अधिकारियों ने कहा कि स्पाइसजेट की कांडला-मुंबई फ्लाइट 23,000 फीट की ऊंचाई पर थी जब विंडशील्ड का बाहरी हिस्सा टूट गया।

एयरलाइन ने बयान में कहा कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। डीजीसीए अधिकारी ने बताया, “स्पाइसजेट के क्यू 400 विमान को हवा में विंडशील्ड में दरार आने के बाद मुंबई में प्राथमिकता के आधार पर उतारा गया।” मामले की जांच चल रही है।


एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “23,000 फीट की ऊंचाई पर बीच हवा में उड़ान के दौरान, P2 साइड विंडशील्ड आउटरपेन टूट गया। एसोसिएटेड नॉन नॉर्मल चेकलिस्ट एक्शन किए गए। दबाव सामान्य पाया गया। प्राथमिकता लैंडिंग की गई और विमान बीओएम (बॉम्बे) में सुरक्षित रूप से उतरा।”

इससे पहले दिन में फ्यूल इंडिकेटर में खराबी के कारण स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई फ्लाइट को मंगलवार को कराची की ओर मोड़ दिया गया था। विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान से संबंधित इस तरह की यह छठी घटना थी। डीजीसीए मंगलवार की घटना सहित सभी छह घटनाओं की जांच कर रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली से दुबई जा रहा बोइंग 737 मैक्स विमान जब हवा में था तब विमान के बाएं टैंक में ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी दिखने लगी जिसके कारण विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि जब कराची हवाई अड्डे पर जांच की गई, तो बाएं टैंक से कोई रिसाव नहीं पाया गया।

Share:

  • शिवसेना की टूट की ओर इशारा करते हुए केजरीवाल ने AAP विधायकों से कहा- तुम मत टूटना

    Tue Jul 5 , 2022
    नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एमसीडी चुनाव कराए जाने की मांग लेकर विधानसभा में लाए गए प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में शिवसेना की टूट की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने सबको तोड़ लिया, पूरा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved