img-fluid

राजस्थान में एक और जासूस पकड़ा गया, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान में कर रहा था बात

May 25, 2025

नई दिल्ली. राजस्थान ( Rajasthan) के डीग जिले (Deeg district) के गंगौरा गांव से एक 32 वर्षीय कासिम (Qassim) को हिरासत में लिया गया है. आरोप है कि ऑपरेशन सिंदूर (‘Operation Sindoor’) के दौरान वह पाकिस्तान के साथ संपर्क में था. सुरक्षा एजेंसियों ने इसी संदिग्ध संपर्क बनाए रखने के शक में गिरफ्तार किया है. कासिम पर आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और CID को उसके मोबाइल फोन से पाकिस्तान के नंबरों पर कई कॉल करने के सबूत मिले हैं.


एजेंसियों द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद शख्स को जयपुर ले जाया गया है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि, कासिम ने एक बार वीजा लेकर पाकिस्तान यात्रा भी की थी. इंटेलिजेंस अधिकारियों और CID टीम ने उसके मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच की, जिसमें यह पता चला कि वह पाकिस्तान में रहने वाले किसी शख्स से लगातार बात करता था और फोन कॉल्स के जरिये उसके रिश्तेदारों से भी संपर्क बनाता था.

इन्हीं सबूतों के आधार पर संदेह बढ़ गया कि वह किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त हो सकता है. शुक्रवार शाम को पुलिस टीम ने गंगौरा गांव में कासिम के घर पर छापा मारा. इसके बाद उसे पहाड़ी थाना ले जाकर शुरुआती पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद सुरक्षा एजेंसियां कासिम को जयपुर ले गई.

कासिम से जयपुर में की जा रही पूछताछ
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को किसी भी खतरे के रूप में नहीं लिया जा सकता, इसलिए संदेह के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

खबर लिखे जाने तक कासिम द्वारा पाकिस्तान से संपर्क की वास्तविक वजह का पता नहीं चल पाया है. सुरक्षा एजेंसियां मोबाइल फोन, कॉल डिटेल्स, और यात्रा रिकॉर्ड की पूरी जानकारी जुटा रही हैं ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि कासिम का पाकिस्तान से संपर्क किस मकसद से था,

Share:

  • MP: जीतू पटवारी ने धार्मिक नगरों में शराबबंदी के फैसले पर उठाए सवाल, CM को दी ये चुनौती!

    Sun May 25 , 2025
    महेश्वर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Congress President Jitu Patwari) शनिवार को खरगोन जिले के महेश्वर (Maheshwar, Khargone district) में थे, जहां उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP government.) पर जमकर निशाना साधा और सीएम मोहन यादव के धार्मिक नगरों में शराबबंदी (Liquor prohibition in religious towns) करने के फैसले पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved