img-fluid

भारत में आ रहा एक और सुपरहिट गेम, PUBG मेकर कंपनी हर साल करेगी इतना इनवेस्ट

September 02, 2025

नई दिल्ली: PUBG या Battlegrounds Mobile India (BGMI) जैसे पॉपुलर मोबाइल ऑनलाइन गेम बनाने वाली Krafton कंपनी ने भारत में नई तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी हर साल गेमिंग इंडस्ट्री के लिए 441 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब कंपनी इसकी मदद से एक और सुपरहिट मोबाइल गेम तैयार करना चाहती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब कंपनी भारत में बड़ा एक्सपेंशन करने जा रही है, जिसके लिए वह हर साल 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनवेस्टमेंट करेगी. इस रकम को भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो यह 441 करोड़ रुपये होती है. इसकी मदद से कंपनी स्ट्रेटजी को बेहतर करेगी और नया टैलेंट भी हायर करेगी.


साउथ कोरियाई गेमिंग डेवलपर्स कंपनी हर साल इस तरह की इनवेस्ट करेगी. इस रकम की मदद से कंपनी भारत में अपनी स्ट्रेटजी को बेहतर करेगी और मार्केट में बेहतर पकड़ बनाएगी. Krafton ने अपनी रणनीति का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. Krafton पहले ही भारत में 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 1,765 करोड़ रुपये ) इनवेस्ट करने का ऐलान कर चुका है. यह रकम उसके टोटल ग्लोबल इनवेस्टमेंट का करीब 9 परसेंट है.

इस साल की शुरुआत में Krafton क्रिकेट गेम डेवलपर्स Nautilus Mobile को एक्वायर कर चुका है, जिसके लिए 14 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रकम खर्च किए जा चुके हैं. भारत में क्रिकेट काफी पॉपुलर है. Krafton के बिजनेस और यूजरबेस की बात करें तो टॉप-5 देशों की लिस्ट में भारत का नाम भी शामिल हैं. आने वाले दिनों में Krafton भारत में एक नया गेम लॉन्च कर सकता है, जो PUBG या BGMI की तरह सुपरहिट साबित हो सकता है. हालांकि अभी इस गेम की लॉन्चिंग और नाम आदि को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है.

Share:

  • कांग्रेस-राजद के मंच से किया गया मेरी 'मां' का अपमान हर 'मां' का अपमान है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Tue Sep 2 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस-राजद के मंच से (From the platform of Congress-RJD) किया गया मेरी ‘मां’ का अपमान हर ‘मां’ का अपमान है (Insult done of my Mother is an insult of every Mother) । पीएम मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved