img-fluid

शेयर बाजार में Tata Group की एक और कंपनी कर रही एंट्री, कल होगी लिस्टिंग

November 11, 2025

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (Tata Motors Passenger Vehicles Ltd) की लिस्टिंग के बाद अब कॉमर्शियल यूनिट (Commercial unit) की भी लिस्टिंग की तारीख सामने आ गई है। कंपनी ने कल सोमवार को दी जानकारी में बताया कि कॉमर्शियल यूनिट (टाटा मोटर्स लिमिटेड इसका नाम है) की लिस्टिंग 12 नवंबर को होगी। बता दें, टाटा मोटर्स ने बीते महीने अपनी कॉमर्शियल यूनिट और पैंसेजर यूनिट को अलग-अलग कर दिया था। पैसेंजर यूनिट की लिस्टिंग 14 अक्टूबर को हो गई थी। लेकिन कॉमर्शियल यूनिट की लिस्टिंग अभी तक नहीं हुई है। टाटा ने कॉमर्शियल यूनिट का नाम टाटा मोटर्स रखा है।


इन निवेशकों को मिलेंगे एक शेयर
रिकॉर्ड डेट पर जिन निवेशकों के पास टाटा मोटर्स के एक शेयर रहे होंगे उन्हें कंपनी एक शेयर कॉमर्शियल यूनिट और एक शेयर पैसेंजर यूनिट का देने का फैसला किया था। टाटा मोटर्स लिमिटेड का डिमर्जर से पहले के शेयरों का भाव 660.75 रुपये था। पैसेंजर यूनिट 400 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुई थी। बता दें, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड की तरफ शेयर 14 नवंबर को तिमाही नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

सोमवार को टाटा मोटर्स पैसेंजर लिमिटेड लिमिटेड के शेयर 1.2 प्रतिशत की तेजी के बाद 410.70 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

क्यों हुआ था डिमर्जर
टाटा मोटर्स का कहना था कि दो अलग-अलग कंपनियां होने के बाद दोनों यूनिट के बिजनेस पर ज्यादा फोकस किया जा सकेगा। जिससे अधिक ग्रोथ रेट हासिल करने में मदद मिलेगी। बता दें, पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड का कारोबार चार पहिया गाड़ियों पर रहेगा। वहीं, कॉमर्शियल कंपनी का फोकस ट्रक जैसे अधिक भार वारी गाड़ियों पर रहेगा।

Share:

  • धरती की तरफ तेज रफ्तार से बढ़ रहा रहस्यमय धूमकेतु.. दुनिया में मची खलबली

    Tue Nov 11 , 2025
    वॉशिंगटन। धरती की तरफ बढ़ते एक रहस्यमय धूमकेतु (Mysterious Comet) ने खलबली मचा दी है। इसकी वजह है, इस धूमकेतु (Comet) की रफ्तार में अचानक से हुआ इजाफा और इसका बदलता रंग। इसका नाम दिया गया है 3I/ATLAS और दुनिया भर के खगोलविद् इस पर नजर रखे हुए हैं। इस धूमकेतु की खोज इसी साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved