चंडीगढ़। पंजाब में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का विवाद अभी थमा नहीं कि एक और विश्वविद्यालय में छात्र की मौत के मामले में बबाल खड़ा हो गया है। ताजा मामला कपूरथला जिले के फगवाड़ा स्थिति लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University) का है, जहां मंगलवार को यहां एक छात्र ने आत्महत्या (student commits suicide) कर ली। इस घटना के बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विदित हो कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में MMS कांड को लेकर पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। यूनिवर्सिटी में एक छात्रा द्वारा गर्ल्स हास्टल के छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने को लेकर छात्रों का गुस्सा इस कदर फूटा कि यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग डे घोषित करना पड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved