
नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हुए आम चुनाव (General Elections) के नतीजों में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Prime Minister Anthony Albanese) की लेबर पार्टी (Labor Party) जीत की तरफ है। विपक्षी कंजरवेटिव पार्टी के नेता पीटर डटन ने हार स्वीकार करते हुए अल्बनीज को फोन कर जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा, “इस चुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए, यह बात अब पूरी तरह साफ हो गई है और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।”
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सिडनी में लेबर पार्टी की जीत का जश्न जब उफान पर था, अल्बनीज ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, “हम न किसी से उधार लेंगे, न किसी की नकल करेंगे। हमारी प्रेरणा हमारी जनता और हमारे मूल्य हैं।” अल्बनीज लगातार दो बार पीएम बनने वाले पिछले 20 सालों में पहले ऑस्ट्रेलियाई नेता हैं।
कंजरवेटिव लिबरल पार्टी के नेता पीटर डटन ने न सिर्फ चुनावी हार स्वीकारी, बल्कि अपनी खुद की सीट भी गंवा दी। डटन को बार-बार ट्रंप जैसे नेताओं से तुलना का सामना करना पड़ा, और ये छवि उनके खिलाफ चली गई।
ट्रंप फैक्टर बना विपक्ष की हार का कारण?
कंजरवेटिव पार्टी के नेताओं ने भी माना कि ट्रंप जैसे विचारों की वजह से जनता का भरोसा डगमगाया। विपक्षी सांसद जेम्स पैटरसन ने कहा, “कनाडा में जो हुआ, वही यहां भी दिखा। ट्रंप फैक्टर ने हमें भारी नुकसान पहुंचाया।”
लेबर पार्टी की बढ़ती ताकत
ऑस्ट्रेलियाई इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के मुताबिक, लेबर पार्टी 150 में से 81 सीटें जीतने की ओर बढ़ रही है। 68% वोटों की गिनती हो चुकी है और सरकार पूर्ण बहुमत की ओर है। लेबर के कोषाध्यक्ष जिम चाल्मर्स ने कहा कि 2024 के अंत तक हमारी हालत खराब थी, लेकिन अल्बनीज की मेहनत, सही नीतियां और ट्रंप का प्रभाव हमारी जीत की वजह बने। ये जीत ऐतिहासिक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved