
जबलपुर। निगमायुक्त के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में एक व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य खुले में मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगाना, यातायात को सुगम बनाना और शहरी क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त कर साफ-सुथरा बनाना था। निगमायुक्त ने कहा कि Óस्वच्छ हुआ क्षेत्र, सुगम हुआ यातायातÓ के लक्ष्य के साथ यह कार्रवाई की गई है।
शहर के 6 प्रमुख स्थानों को इस अभियान के तहत कवर किया गया, जहां से अस्थाई के साथ स्थाई अतिक्रमणों को भी हटाकर आवागमन व्यवस्था को व्यवस्थित किया गया। इस कार्रवाई में लगभग 08 चार पहिया वाहन जब्त कर उन पर चलानी कार्रवाई की गई, साथ ही विभिन्न स्थानों से 50 ठेले-टपरे हटाने की कार्रवाई भी पूरी की गई। अतिक्रमण अधिकारी ने बताया कि निगम की टीम ने पिसनहारी की मढिय़ा से मेडिकल नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा तक, बहोराबाग से रद्दी चौकी तक एवं मालवीय चौक से तीनपत्ती, ब्लूम चौक होते हुए वापस मालवीय चौक तक सघन अभियान चलाया। इसके अतिरिक्त, महाराजपुर व्हीकल मोड रिछाई पर स्थित चिकन और मछली बाजार को हटाने की महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई। एक बस स्टैंड और चाय की दुकान को खाली करवाकर उसकी भूमि को भी संरक्षित किया गया है।