img-fluid

अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, 8 वाहन जब्त, 50 ठेले-टपरे हटाए

December 16, 2025

जबलपुर। निगमायुक्त के निर्देश पर नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में एक व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य खुले में मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगाना, यातायात को सुगम बनाना और शहरी क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त कर साफ-सुथरा बनाना था। निगमायुक्त ने कहा कि Óस्वच्छ हुआ क्षेत्र, सुगम हुआ यातायातÓ के लक्ष्य के साथ यह कार्रवाई की गई है।



शहर के 6 प्रमुख स्थानों को इस अभियान के तहत कवर किया गया, जहां से अस्थाई के साथ स्थाई अतिक्रमणों को भी हटाकर आवागमन व्यवस्था को व्यवस्थित किया गया। इस कार्रवाई में लगभग 08 चार पहिया वाहन जब्त कर उन पर चलानी कार्रवाई की गई, साथ ही विभिन्न स्थानों से 50 ठेले-टपरे हटाने की कार्रवाई भी पूरी की गई। अतिक्रमण अधिकारी ने बताया कि निगम की टीम ने पिसनहारी की मढिय़ा से मेडिकल नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा तक, बहोराबाग से रद्दी चौकी तक एवं मालवीय चौक से तीनपत्ती, ब्लूम चौक होते हुए वापस मालवीय चौक तक सघन अभियान चलाया। इसके अतिरिक्त, महाराजपुर व्हीकल मोड रिछाई पर स्थित चिकन और मछली बाजार को हटाने की महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई। एक बस स्टैंड और चाय की दुकान को खाली करवाकर उसकी भूमि को भी संरक्षित किया गया है।

Share:

  • पुलिस कमिश्नर इंदौर ने आवेदकों की व्यथा सुन, संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण हेतु दिए दिशा निर्देश

    Tue Dec 16 , 2025
    इंदौर। मध्य प्रदेश शासन (Madhya Pradesh Government) के निर्देशानुसार आमजन की शिकायतों (Public Complaints) का निराकरण करनें एवं समस्याओं (Problem) का त्वरित समाधान करनें के लिए प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती हैं। जिसके तारतम्य में पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) संतोष कुमार सिंह (Santosh Kumar Singh) द्वारा आज दिनांक 16.12.25 को कमिश्नर कार्यालय के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved