img-fluid

एंटी नारकोटिक्स सेल ने ड्रग रैकेट का किया भंडाफोड़, 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

September 28, 2025

मुंबई: मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) की एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell) की आजाद मैदान यूनिट, बांद्रा यूनिट, कांदिवली यूनिट, वर्ली यूनिट और घाटकोपर यूनिट ने मिलकर मुंबई के धारावी, बांद्रा, भायखला, गोवंडी, गोरेगांव, मालवणी, बोरीवली और माहिम इलाके में छापेमारी (Raid) कर 11 ड्रग्स सप्लायर (Drugs Supplier) को गिरफ्तार (Arrest) किया है. इनके पास से MD, गांजा, हेरोइन और 3460 नशीली टैबलेट्स बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत अंतराष्ट्रीय बजार में 2 करोड़ 4 लाख रुपए है.

ANC ने 198 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी/म्याऊ म्याऊ) 6.233 किलोग्राम गांजा, 346 ग्राम हेरोइन और नाइट्रोज़ेपाम, एल्प्रोज़ोलम और ट्रामाडोल की 3,460 गोलियां बरामद की हैं. ANC ने ये कार्रवाई नशीले पदार्थों को खत्म करने और मुंबई को नशा मुक्त बनाने की कोशिश के तहत की है.


मुंबई के धारावी इलाके से ANC की आज़ाद मैदान यूनिट ने एमडी की अवैध बिक्री का भंडाफोड़ किया और 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने दोनों के पास से 42 लाख रुपये मूल्य की 140 ग्राम एमडी बरामद की है. बांद्रा यूनिट ने अलग-अलग छापों में दो लोगों से 21,225 रुपये मूल्य का 849 ग्राम गांजा और लगभग 6 लाख रुपये की 15 ग्राम हेरोइन ड्रग्स बरामद की है.

एएनसी की वर्ली यूनिट द्वारा भायखला इलाके से 59,100 रुपये मूल्य का 1.182 किलोग्राम गांजा जब्त करने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. माहिम इलाके से एएनसी ने 1.24 करोड़ रुपये मूल्य की 310 ग्राम हेरोइन ड्रग्स बरामद की. घाटकोपर यूनिट ने गोवंडी इलाके से नाइट्रोज़ेपाम, एल्प्रोज़ोलम और ट्रामाडोल की कुल 3,460 गोलियां जब्त की हैं, जिनकी कीमत 10.4 लाख रुपये से अधिक है.

गोरेगांव पूर्व, बोरीवली पश्चिम और मलाड पश्चिम इलाके से छापेमारी में 58 ग्राम एमडी, 21 ग्राम हेरोइन और 4.202 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया. मुंबई क्राइम ब्रांच की ANC ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी 11 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक महिला भी शामिल है.

Share:

  • कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

    Sun Sep 28 , 2025
    कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने आतंकियों (Terrorists) के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. केरन सेक्टर में रविवार (28 सितंबर) को घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकी सुरक्षाबलों की फायरिंग में मारे गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि आतंकवादियों का एक समूह नियंत्रण रेखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved