भोपाल से आज मिलेगी टेस्टिंग किटइंदौर। एक तरफ कोरोना की सैम्पलिंग-टेस्टिंग बढ़ा दी है, दूसरी तरफ पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। 24 घंटे में 223 और नए मरीज मिले हैं। हालांकि देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में इनकी संख्या 208 ही बताई गई। वहीं शहर के कितने लोगों में कोरोना से लडऩे की रोग प्रतिरोधक क्षमता, यानी एंटीबॉडी विकसित हो गई, उसकी भी टेस्टिंग करवाई जा रही है। कल से 85 वार्डों में सीरो सर्वे शुरू होगा, जिसकी दूसरे चरण की ट्रेनिंग आज दोपहर जांच टीमों को दी जा रही है। भोपाल से टेस्टिंग किट भी आज प्राप्त हो जाएगी।
बाजारों के खुलने और दी गई छूट के चलते अब इंदौर में एक बार फिर संक्रमण बढऩे लगा है। दूसरी बार पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 200 भी पार हो गया है। इन दिनों सैम्पलिंग भी बढ़ा दी है और कल भी 3612 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए तो 2498 की रिपोर्ट देर रात जारी की गई, जिनमें 208 और पॉजिटिव बताए गए। हालांकि क्षेत्रवार तैयार लिस्ट में कुल 229 पॉजिटिव हैं। इनमें से 6 इंदौर के बाहर के शामिल हैं, यानी 223 नए कोरोना मरीज बीते 24 घंटे में मिले हैं। दिल्ली की तर्ज पर शहर में सीरो सर्वे भी करवाया जा रहा है, ताकि पता लग सके कि शहर के कितने लोगों में कोरोना संक्रमण से लडऩे की प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गई है। कई लोग ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बावजूद स्वस्थ रहे। शहर के 85 वार्डों में ही यह सीरो सर्वे होगा, जो कि लगभग एक हफ्ते तक चलेगा। रोजाना एक हजार सैम्पल लिए जाएंगे। इसके लिए 85 वार्डों में उतनी ही जांच टीमें बनाई गई हैं, जिन्हें 4 दिन पहले प्रशिक्षण दिया था और दूसरा प्रशिक्षण आज मेडिकल कॉलेज सभागृह में दिया जाएगा। मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल के मुताबिक हर टीम में दो सदस्य रहेंगे, जिनमें एक नर्सिंग स्टाफ और दूसरा लैब टेक्नीशियन होगा। लगभग 7 हजार लोगों के सैम्पल लिए जाने का लक्ष्य इस सीरो सर्वे में रखा गया है, जिसके लिए टेस्टिंग किट भोपाल से आज संभवत: मिल जाएगी और फिर कल से सर्वे शुरू कर देंगे। सभी 85 टीमें रोजाना प्रत्येक वार्ड से रेंडमली सैम्पल हासिल करेंगी। इसके लिए आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक ही सैम्पल और टेस्टिंग का काम किया जाएगा। इस टेस्ट के परिणामों से पता लगेगा कि इंदौर शहर के कितने लोगों में कोरोना से लडऩे की एंटीबॉडी विकसित हो चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved