img-fluid

Antigua Test: पहली पारी में वेस्टइंडीज ने बनाए 354 रन, श्रीलंका के 136 रन पर गिरे 3 विकेट

March 31, 2021

एंटीगुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (Second Test match against West Indies) के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका (Sri Lanka) ने तीन विकेट पर 136 रन बना लिए हैं। दिनेश चांदीमल 34 और धनंजय डी सिल्वा 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज (West Indies) ने अपनी पहली पारी में 354 रन बनाए।

वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर 7 विकेट पर 287 रन से आगे खेलना शुरु किया। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और रहकीम कॉर्नवाल की जोड़ी ने आठवें विकेट के लिए 103 रनों की शानदार साझेदारी की। कॉर्नवाल ने 92 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं ब्रैथवेट ने 311 गेंद पर 126 रनों की पारी खेली।


श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, वहीं दुष्मंथा चमीरा ने 3 विकेट चटकाए।

जवाब में श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 18 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वो महज 1 रन ही बना पाए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए लाहिरु थिरिमाने और ओशादा फर्नांडो ने 46 रन जोड़े। थिरिमाने ने 55 और फर्नांडो ने 18 रन बनाए। 77 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद दिनेश चांदीमल और धनंजय डी सिल्वा ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच अभी तक चौथे विकेट के लिए 59 रनों की शानदार साझेदारी हो चुकी है।

Share:

  • Texas : जानिए क्यूँ भारतीय मूल की सोनल भूचर के नाम पर रखा जाएगा स्कूल का नाम

    Wed Mar 31 , 2021
    ह्यूस्टन। अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक प्राथमिक विद्यालय का नाम भारतीय-अमेरिकी सोनल भूचर के नाम पर रखा जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां शिक्षा और परोपकार के क्षेत्र में उनके योगदान को याद रख सकें। ‘फोर्ट बेंड इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट (एफबीआईएसडी) बोर्ड ऑफ ट्रस्टी’ ने सर्वसम्मति से एक नए प्राथमिक स्कूल का नाम सोनल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved