img-fluid

Antilia Security Scare: शख्स ने दोस्तों के साथ घूमने के लिए पूछा था पता: मुंबई पुलिस

November 09, 2021

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी (industrialist mukesh ambani) के मुंबई स्थित एंटीलिया बंगले (Antilia Bungalows) के बाहर दो संदिग्ध व्यक्तियों के देखे जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस (Police) ने बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी है। आजाद मैदान पुलिस थाने में इन दो संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी देने वाले टैक्सी ड्राइवर से पुलिस पूछताछ कर रही थी कि अब पता है कि जो लोग पता पूछ रहे थे उनका मकसद सिर्फ घूमना था।



बता दें कि गत दिवस मुंबई के एक टैक्सी ड्राइवर ने सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर एंटीलिया बंगले के बाहर दो संदिग्ध व्यक्तियों की मौजूदगी की सूचना दी थी। पुलिस ने तत्काल एंटीलिया बंगले के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी। पुलिस ने फोन काल को ट्रेस कर टैक्सी ड्राइवर को आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में बुला लिया है और उसका बयान दर्ज कर रही है।

जिसके बाद पुलिस उस सिल्वर कार को ढूढ़ने में लग गई, जिसमें अंबानी के घर का पता पूछने वाले दोनों लोग सवार थे। पुलिस ने कहा कि 40 वर्षीय सुरेश विशनजी पटेल बस अपने दोस्तों के साथ घूम रहे थे। पटेल मुंबई स्थित वाशी के रहने वाले हैं और उनसे शुरुआती पूछताछ में उनसे खतरा जैसी कोई बात नहीं लगी, हालांकिह पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था बढ़ा दी है।

उल्लेखनीय है कि एंटीलिया बंगले के बाहर जिलेटिन भरे स्कॉर्पियो कार के मामले में मुंबई पुलिस के कई पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने एंटीलिया बंगले के बाहर दो लोगों को संदिग्ध हालत में देखे जाने के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है।

Share:

  • रूस में कोरोना होता जा रहा बेकाबू, जर्मनी में संक्रमण दर रिकॉर्ड स्तर पर

    Tue Nov 9 , 2021
    मॉस्को। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच बढ़ती गतिविधियों के सहारे कोरोना वायरस (Corona virus) फिर से बेकाबू होने लगा है। रूस(russia) में बीते 24 घंटे में 39,400 लोगों में वायरस मिला(Virus found in 39,400 people) है। वहीं 1,190 लोगों की मौत (1,190 people died) हो गई। मॉस्को में वायरस पूरी तरह बेकाबू (virus completely […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved