
नई दिल्ली। अभिनेता अनुपम खेर(Anupam Kher) ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैl इसमें वह प्रोजेक्ट हील इंडिया (Project Heal India) के अंतर्गत डोनेशन (Donation) देते नजर आ रहे हैंl अनुपम खेर(Anupam Kher) ने शनिवार को बीएमसी कोरोना महामारी रिलीफ (BMC Corona Pandemic Relief) में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स (Oxygen concentrators) और BiPAP की मशीनें दी हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी और फोटो और वीडियो शेयर किए हैl
View this post on Instagram
उन्होंने लिखा है, ‘प्रोजेक्ट हील इंडिया और अनुपम खेर फाउंडेशन ने पांच BiPAP मशीनें और पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बीएमसी को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए उबलब्ध करवाए हैl’
View this post on Instagram
हाल ही में अनुपम खेर फाउंडेशन, डॉ आशीष तिवारी और बाबा कल्याणी के साथ मिलकर प्रोजेक्ट हील इंडिया शुरू किया गया हैl इस प्रोजेक्ट के माध्यम से यह संगठन देशभर में जीवनोपयोगी उपकरण और मेडिकल से जुड़े सामान उपलब्ध करा रहा हैl इस संगठन का गठन इसलिए किया गया है ताकि वह चीजों की पूर्ति सुनिश्चित कर सकेंl कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते देश के कई लोग कोविड की चपेट में आए हैंl इनमें कई बॉलीवुड के कलाकार भी शामिल हैl इनमें कंगना रनोट, विकी कौशल और आमिर खान जैसे नाम शामिल हैl
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved