मुंबई। अनुपम खेर और किरण खेर (Anupam Kher and Kirron Kher) ने 1985 में शादी की थी। किरण की यह दूसरी शादी है। अनुपम से पहले किरण ने गौतम बैरी (Gautam Barry) से शादी की थी और उस शादी से किरण के बेटे हैं सिकंदर। शादी के बाद अनुपम ने सिकंदर को अपने बेटे की तरह ही प्यार दिया है। सिकंदर ने अनुपम का सरनेम भी अपने नाम के आगे लगाया। शादी के 40 साल बाद अनुपम ने बताया कि उन्हें अब महसूस होता है कि उनका अपना बच्चा भी होना चाहिए। अनुपम ने यह भी बताया कि उनका और किरण का बच्चा क्यों नहीं हुआ।
क्यों होती है कमी महसूस
दरअसल, राज शमानी से बात करते हुए अनुपम ने बताया कि उनके और किरण का बच्चा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि किरण कंसीव नहीं कर पाईं। दरअसल, अनुपम से उनके स्टेटमेंट के बारे में पूछा गया कि उन्हें अपनी आंखों के सामने एक बच्चे को बड़ा होते न देख पाने के कारण उन्हें कुछ खालीपन लगता है। अनुपम ने कहा कि उन्हें पहले नहीं लगता था, लेकिन जैसे ही वह 60 साल के हुए उन्होंने इस बारे में सोचना शुरू कर दिया। अनुपम ने कहा, ‘मैंने बच्चों के साथ काफी काम किया है। मेरे फाउंडेशन ने काम किया है। मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं। मैं एक शो करता था से ना समथिंग टू अनुपम अंकल जो कि एक चिल्ड्रन शो था। किसी ने मुझसे पूछा कि क्या आप ये फील कर सकते हो? मैंने कहा हां और यह सच है।’
क्यों नहीं हुआ उनका और किरण का बच्चा
अनुपम से फिर पूछा गया कि क्यों उनके खुद के बच्चे नहीं हुए तो उन्होंने बताया कि किरण कंसीव नहीं कर पा रही थी और जब उन्होंने एक बार कंसीव किया तो वो सही हिसाब से नहीं बढ़ रहा था। इसके बाद मैं काम में बिजी रहा और सिकंदर अच्छा…अभी भी अच्छा है सिकंदर मेरे लिए। वह जब 4 साल का था कब मेरी लाइफ में आया, जब मेरी किरण से शादी हुई मुझे कुछ मिसिंग नहीं लगा।
अनुपम ने बाद में कहा कि वह नहीं जानते कि उन्हें पहले ऐसा क्यों नहीं फील हुआ। बता दें कि इससे पहले शुभांकर मिश्रा ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा था, ‘ऐसा नहीं है कि मैं सिकंदर से खुश नहीं हूं, लेकिन अच्छा लगता है जब आप अपने बच्चे को बढ़ते हुए देखते हो। उस बॉन्डिंग को देखने में मजा आता है, यही मेरा सही सवाब है। मैं इस जवाब को अवॉइड भी कर सकता था, लेकिन मैं नहीं करना चाहता। यह मेरी लाइफ की ट्रैजेडी नहीं है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved