img-fluid

अनुपम खेर ने सुनाया किस्सा : जेब में था एक रुपया और बिल आ गया 97 रुपये

August 04, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के सीनियर एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) को आज कौन नहीं जानता। अभी तक के करियर में 300 से ज्यादा फिल्में कर चुके अनुपम खेर (Anupam Kher) की शुरुआत भी उन तमाम एक्टर्स जैसी ही रही थी, जिन्होंने मुंबई की सड़कों की खाक छानी और कड़ी मेहनत की। अनुपम खेर को जिंदगी ने वो सब कुछ सिखाया जो उन्हें स्कूल या कॉलेज नहीं सिखा सके। ऐसा ही एक किस्सा अनुपम खेर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान सुनाया कि कैसे उन्हें एक घटना ने बिजनेस और इमोशन्स के बीच का फर्क समझा दिया।


अनुपम खेर ने सुनाया यह यादगार किस्सा
अनुपम खेर ने बताया कि कैसे मुंबई में कुछ दोस्तों, उम्मीद और जेब में महज एक रुपये लेकर उनका एक दिन ऐसा बीता कि उन्हें आज तक याद है। अनुपम खेर ने बताया कि जब उनका एक प्ले दूरदर्शन पर प्रसारित हो गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था, वह अपने भाई और एक दोस्त के साथ एक ढाबे पर गए जहां के मालिक ने उन्हें पहचान लिया और उनकी तारीफ की।

जेब में था एक रुपया बिल आ गया ₹97
अनुपम खेर ने शोशा के साथ बातचीत में बताया, “ढाबे के मालिक ने मेरी तारीफ की और कहा कि मैं एक दिन बड़ा एक्टर बनूंगा। मैं भावनाओं में बह गया और चिकन और बीयर ऑर्डर करना शुरू कर दिया।” अनुपम खेर ने कहा कि उनकी जेब में सिर्फ 1 रुपये थे और जब बिल आया तो उन्हें वो सीख मिली जो आजतक उनके साथ है। अनुपम खेर ने बताया कि उनकी जेब में सिर्फ 1 रुपया था और खाने के बाद 97 रुपये का बिल आ गया।

भाई को ढाबे पर छोड़कर लाए थे पैसे
एक्टर ने बताया, “मैंने ढाबे के मालिक से कहा कि मैं एक दिन बड़ा एक्टर बनूंगा तो इस पर उसने बड़ी शालीनता से मुझसे कहा कि तारीफ अपनी जगह है और बिजनेस अपनी जगह है, पैसे तो भरने होंगे।” एक्टर के पास कोई रास्ता नहीं था, तो ऐसे में उन्होंने अपने भाई और दोस्त को वहां छोड़ा और फिर एक दूसरे दोस्त के घर जाकर वहां से 100 रुपये उधार लेकर आए और तब जाकर उन्होंने ढाबे के मालिक को पैसे चुकाए, लेकिन वो एक बड़ी सीख थी।

Share:

  • गहनों का लालच देकर नाबालिग बेटी ने दोस्त से करवाई पिता की हत्या, मां ने रची खौफनाक साजिश

    Mon Aug 4 , 2025
    नई दिल्‍ली । असम(Assam) के डिब्रूगढ़ ज़िले(Dibrugarh district) के लाहन गांव(Lahan Village) में बीते दिनों हुई एक सनसनीखेज हत्या(sensational murder) का पुलिस ने खुलासा(police disclosed) कर दिया है। उत्तम गोगोई की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी, नाबालिग बेटी और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह एक पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved